भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को अगले महीने 20 जून से इंग्लैंड का दौरा करना है जहां पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस दौरे के लिए बीसीसीआई ने 18 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है, जहां एक से बढ़कर एक अनुभवी और युवा खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। हालांकि इस वक्त तीन ऐसे दिग्गज खिलाड़ियों पर नजर है, जिनकी इंग्लैंड दौरे पर अग्नि परीक्षा होगी। अगर यह फ्लॉप हुए तो फिर कभी टीम इंडिया में एंट्री नहीं मिल पाएगी।

Team India: शार्दुल ठाकुर

Team India

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को काफी लंबे समय के बाद टीम इंडिया में मौका मिला है और यह सीरीज उनके करियर के लिए काफी निर्णायक साबित होगी, जिसमें शानदार प्रदर्शन के अलावा वह कुछ भी उम्मीद नहीं करना चाहेंगे। अगर इस सीरीज में शार्दुल अपने आप को साबित करने में फ्लॉप रहते हैं तो इसके बाद वह टीम इंडिया में दोबारा मौका पाने की राह भूल जाएंगे,

क्योंकि भारत के पास इस वक्त कई ऐसे विकल्प मौजूद है जो बेहतरीन फार्म में है। यही वजह है कि शार्दुल का एक खराब फार्म उन्हें हमेशा के लिए टीम से बाहर कर सकता है।

केएल राहुल

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी केएल राहुल जिन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में भारत के लिए कमाल का खेल दिखाया है। उनके करियर को लेकर भी इंग्लैंड दौरा काफी अहम माना जा रहा है। अभी तक इंग्लैंड में राहुल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। टीम के सीनियर बल्लेबाज पहले ही संन्यास का ऐलान कर चुके हैं।

अगर ऐसे में केएल राहुल अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखाते हैं तो उनके ऊपर भी दबाव बढ़ जाएगा, क्योंकि उनका औसत सिर्फ 33 का है और वह एक दशक से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। इसके बावजूद भी कोई सुधार नहीं है। यही वजह है कि मैनेजमेंट उन्हें आगे ज्यादा मौका नहीं दे सकती है।

अभिमन्यु ईश्वरन

इस लिस्ट में एक और नाम घरेलू क्रिकेट में तहलका मचाने वाले अभिमन्यु इश्वरण का है जो काफी लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले से धमाल मचा रहे हैं, लेकिन इंग्लैंड दौरे पर उनकी अग्नि परीक्षा होगी, क्योंकि काफी लंबे समय से इस खिलाड़ी को टीम में मौके मिल रहे हैं, पर प्लेइंग 11 में उनके लिए जगह बना पाना अभी भी मुश्किल दिख रहा है,

पर उम्मीद है कि रोहित शर्मा के संन्यास के बाद इंग्लैंड दौरे पर इन्हें मौका मिल सकता है और अगर ऐसा होता है तो अभिमन्यु चाहेंगे कि वह इस मौके का भरपूर रूप से इस्तेमाल करें और अपने दमदार प्रदर्शन से मैनेजमेंट को खुश करें ताकि टीम इंडिया (Team India) में आगे मौके मिल सके।

Read Also: हार्दिक पंड्या और श्रेयस अय्यर के बीच चल रहा है आपसी मतभेद? MI vs PBKS मैच के बाद उठे सवाल