हर साल भारत में खेले जाने वाले आईपीएल (IPL) में कई ऐसे युवा प्रतिभा की पहचान होती है, जिसे देखकर ऐसा लगता है कि अगर यह खिलाड़ी भविष्य में टीम इंडिया में खेले तो भारत के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं। कई खिलाड़ियों ने इस बात को बखूबी साबित भी किया है।

अब जब आईपीएल 2025 (IPL) के समापन के बाद इंग्लैंड दौरे की शुरुआत होनी है तो इसमें भी तय नजर आ रहा है कि इस लीग में धमाल मचाने वाले कई खिलाड़ियों की टीम इंडिया में एंट्री होने वाली है, जिसमें दो ऐसे नाम है जो हर हाल में इंग्लैंड दौरे पर खेलते नजर आएंगे।

IPL: अर्शदीप सिंह

IPL

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी माने जाने वाले अर्शदीप सिंह ने इस सीजन आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए दमदार खेल दिखाया है। यही वजह है कि उन्होंने अब इंग्लैंड दौरे के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली। इस दौरे पर अर्शदीप को स्पेशलिस्ट गेंदबाज के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है।

इतना ही नहीं आईपीएल (IPL) के साथ-साथ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी दमदार खेल दिखाने वाले अर्शदीप के लिए आगे ऐसे और भी मौके उपलब्ध होने वाले हैं, जिन्होंने अकेले अपने दम पर कई मैच जिताए है और आगे भारत के लिए इस तरह का कारनामा कर सकते हैं।

साईं सुदर्शन

आईपीएल (IPL) में बाएं हाथ के इस युवा सलामी बल्लेबाज ने हर मैच में अपने बल्ले से जिस कदर कहर मचाया है, मैनेजमेंट इनका मुरीद हो चुका है। गुजरात टाइटंस के लिए ओपनिंग करने वाले साई सुदर्शन ने इस सीजन हर गेंदबाजी इकाई की धज्जियां उड़ाई है। यही वजह है कि रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद वह इस वक्त ओपनिंग करने के मजबूत दावेदार नजर आ रहे हैं जिन्होंने आईपीएल से पहले घरेलू क्रिकेट में भी अपने दमदार खेल से प्रभावित किया है जो टीम इंडिया में लंबी रेस को घोड़ा साबित हो सकते हैं।

Read Also: CSK vs RR: 10वें स्थान पर मौजूद चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कौन जीतेगा मुकाबला? जानिए सटीक भविष्वाणी!