RCB को कभी ट्रॉफी जीतते नहीं देखना चाहते ये 2 भारतीय दिग्गज, टीम के लिए भरी है मन में कड़वाहट

आईपीएल में अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीतने वाली आरसीबी (RCB) की टीम हर साल एक नए इरादे और सकारात्मक ऊर्जा के साथ उतरती है

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 17 Apr 2025, 11:59 AM

आईपीएल में अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीतने वाली आरसीबी (RCB) की टीम हर साल एक नए इरादे और सकारात्मक ऊर्जा के साथ उतरती है लेकिन अभी तक टीम के लिए खिताब का सपना पूरा नहीं हो पाया है। 17 सालों से फ्रेंचाइजी का हाथ खाली है। इस बीच देखा जाए तो दो ऐसे भारतीय दिग्गज खिलाड़ी मौजूद है जो आरसीबी के इतने कट्टर दुश्मन है कि किसी भी हाल में फ्रेंचाइजी को ट्रॉफी जीतते हुए नहीं देख सकते हैं। मन में इस टीम के प्रति उनके खरवाहट भरी हुई है।

RCB: अंबायती रायडू

RCB

चेन्नई सुपर किंग के पूर्व खिलाड़ी अंबायती रायडू को अक्सर अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग को सपोर्ट करते तो देखा जाता है लेकिन आरसीबी (RCB) के खिलाफ उनके सुर हमेशा तीखे रहते हैं। विराट कोहली से उनके रिश्ते कुछ खास नहीं रहे हैं। 2019 के बाद दोनों के रिश्ते में दरार आ गई थी। यही वजह है कि कई बार कमेंट्री के माध्यम से भी वह आरसीबी का मजाक उड़ाते नजर आते हैं।

उन्होंने एक पोडकास्ट के दौरान आईपीएल का खिताब जीता जिससे साफ पता चलता है कि वह टीम को बिल्कुल पसंद नहीं करते। आरसीबी (RCB) के खिलाफ तीखी बयान बाजी के कारण उन्हें कई बार फैंस की ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा लेकिन वह इससे बाज नहीं आते है।

अमित मिश्रा

अमित मिश्रा भारत के ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको कोहली की कप्तानी में ज्यादा मौके नहीं मिले। यही वजह है कि वह कोहली पर हमेशा भड़के रहते हैं और कई बार तो उन्होंने कोहली को घमंडी भी बता दिया है। उनका मानना है कि जब एक इंसान के पास पैसा और पावर आ जाता है तो उसका व्यवहार पहले जैसा नहीं रहता है।

विराट कोहली भी बदल गए। यही वजह है कि अमित मिश्रा भी यह कभी नहीं चाहते कि विराट जिस आरसीबी (RCB) टीम में है, वह कभी खिताब जीते। जिस तरह वह विराट कोहली और आरसीबी को लेकर तंज करते हैं, ऐसे में उन्होंने भी अपने मन में ठान लिया है कि यह टीम कभी ट्रॉफी नहीं जीत पाएंगे।

Read Also: MI vs SRH: मोहम्मद शमी और इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता? मुंबई के खिलाफ हैदराबाद की प्लेइंग 11 में हो सकते हैं 2 बदलाव

Follow Us Google News