WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें अपनी- अपनी जगह पक्की करने के लिए अब टीमों ने शुरुआत भी कर दी है। इस वक्त देखा जाए तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) के लिए टीम का अचानक ऐलान किया गया है जिसमें एक से बढ़कर खिलाड़ियों को स्क्वाड में मौका दिया है।

साथ ही साथ एक ऐसे खिलाड़ी को कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है जिसने अपनी टीम को कई दफा चैंपियन बनाया है। पूरी तरह से देखा जाए तो टीम एक मजबूती के साथ नए चक्र (WTC Final) में उतरने के लिए तैयार नजर आ रही है।

WTC Final के लिए टीम का हुआ एलान

WTC Final

हम यहां ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की बात कर रहे हैं जिसने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए अपनी 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 11 जून से फाइनल मैच खेलना है, जिसके लिए पैट कमिंस को टीम की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं उप कप्तान के रूप में स्टीव स्मिथ अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।

इसके अलावा टीम में जोश हेजलवुड और पैट कमिंस की शानदार जोड़ी देखने को मिलेगी और पेसर के रूप में मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड को मौका दिया गया है। स्पिनर के रूप में नाथन लियोन और मैट कुहनेमन नजर आ सकते हैं। एलेक्स कैरी को विकेटकीपर बैकअप के रूप में चुना गया है। वही टीम इंडिया के खिलाफ डेब्यू करने वाले सैम कोनस्टास को भी टीम में मौका मिला है।

11 जून से शुरू होगा WTC Final मुकाबला


आपको बता दे की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम वेस्टइंडीज का दौरा करेगी जहां तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसका 11 जून से आगाज होगा, जहां टीम के पास इस वक्त जोश हेजल वुड, कैमरून ग्रीन जैसे खिलाड़ी पूरी तरह से फिट होकर जुड़ चुके हैं। इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर यह फाइनल (WTC Final) मुकाबला खेला जाना है।

WTC Final फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टस, मैथ्यू कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, बीयू वेबस्टर।

ब्रेंडन डोगेट (ट्रेवलिंग रिजर्व)

Read Also: रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद 8 बल्लेबाजों लिए टीम इंडिया में खुल सकता है रास्ता, एक के पास 8 साल बाद वापसी का मौका