आने वाले समय में देखा जाए तो कई बड़े-बड़े क्रिकेट टीमों के बीच टेस्ट क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा। आने वाले समय में इंग्लैंड (England) टीम के खिलाफ जो टेस्ट सीरीज खेलनी है, उसके लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। खास बात यह है कि कई ऐसे खिलाड़ी को स्क्वाड में मौका मिला है जो अपनी प्रतिभा से मैनेजमेंट को प्रभावित कर चुके हैं

लेकिन यहां सबसे हैरानी की बात कप्तान को लेकर है क्योंकि एक ऐसे खिलाड़ी को कप्तान बनाया गया है जिसके पास इस फॉर्मेट में कुछ लंबा और बेहतरीन अनुभव नहीं है. इसके बावजूद भी मैनेजमेंट ने 25 मैच का अनुभव रखने वाले इस खिलाड़ी को कप्तान बनाने का फैसला लिया है।

England: 25 मैच खेलने वाला ये खिलाड़ी बना कप्तान

England

आपको बता दे की जिंबॉब्वे की टीम को आने वाले समय में टेस्ट मुकाबला खेलना है जो 22 से 25 मई तक खेला जाएगा। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए एक ऐसे खिलाड़ी को कप्तान बनाया गया है जिसने अभी तक केवल 25 टेस्ट मुकाबला ही खेला हैं। इसके बावजूद भी क्रिकेट बोर्ड को इस खिलाड़ी पर भरोसा है कि यह अपनी टीम का बेहतरीन रूप से नेतृत्व कर सकते हैं।

हम यहां जिंबॉब्वे की क्रेग एरविन की बात कर रहे हैं जिन्हें जिंबॉब्वे की टीम ने अपना कप्तान बनाया है। इस खिलाड़ी ने 25 टेस्ट मैच के 50 पारी में केवल 1646 रन बनाने का काम किया है, जिनके नाम इस फॉर्मेट में चार शतक और सात अर्धशतक शामिल है। अपने करियर में इस खिलाड़ी ने कुल 175 चौके और 14 छक्के लगाए हैं जिनके ऊपर इंग्लैंड (England) के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी होगी।

टीम में धाकड़ खिलाड़ियों को मिला मौका

जिंबॉब्वे की टीम को इंग्लैंड (England) के खिलाफ जो टेस्ट मैच खेलना है, उसके लिए कई धाकड़ ऑलराउंडर की टीम में सालों बाद वापसी हुई है। सिकंदर रजा को मैनेजमेंट ने शामिल किया है जिन्होंने जाँनथन कैंपबेल को रिप्लेस किया है। सिकंदर रजा ने जिंबॉब्वे के लिए कुल 18 टेस्ट मैच खेलते हुए 1286 रन और गेंदबाजी में 38 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए हैं। साथ ही साथ इस टेस्ट सीरीज में विकेटकीपर के तौर पर क्लाइव मदांडे टीम में नजर आएंगे।

England दौरे के लिए जिंबॉब्वे की टीम

क्रेग एरविन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, बेन कुरेन, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), वेस्ली मधेवेरे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारवा, न्यूमैन न्यामुरी, विक्टर न्याउची, सिकंदर रजा, तफदजवा त्सिगा (विकेटकीपर), निक वेल्च, सीन विलियम्स।

Read Also: फिर से शुरू हुआ आईपीएल! बीसीसीआई ने सभी 10 टीमों को दिया ये आदेश, पढ़ें रिपोर्ट