आईपीएल (IPL) के बीच प्वाइंट्स टेबल में ऊपर आने के लिए संघर्ष कर रही चेन्नई सुपर किंग के रेगुलर कप्तान ऋतुराज गायकवाड चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं। दरअसल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्हें कोहनी में चोट लग गई, इसके बाद उनकी चोट की गंभीरता को देखते हुए यह फैसला लिया गया।
अब आईपीएल (IPL) से बाहर होने के बाद ऋतुराज ने अपना पहला रिएक्शन दिया है। साथ ही साथ उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी पर भी तंज कसा है। इसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम में अब सब कुछ ठीक नहीं है। ये वही गायकवाड है जो धोनी को अपना गुरु मानते थे लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि वह धोनी से तंग आ चुके हैं।
IPL: ऋतुराज गायकवाड का आया पहला रिएक्शन

आईपीएल 2025 से बाहर होने के बाद ऋतुराज गायकवाड काफी ज्यादा मायूस है, जिन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की है। उन्होंने बताया है कि वह भले ही टीम के लिए नहीं खेलेंगे, लेकिन टीम के साथ रहकर उन्हें पूरी तरह से सपोर्ट करेंगे। गायकवाड़ ने कहा कि कुछ चीजे आपके नियंत्रण में नहीं होती लेकिन डगआउट से भी वह टीम का हौसला बढ़ाते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण चोट के कारण आईपीएल (IPL) से बाहर होने से वाकई में बहुत दुखी हूं, अब तक मिले आपके सपोर्ट के लिए धन्यवाद। हम कुछ समय से स्ट्रगल कर रहे हैं। आपको बता दे कि अचानक गायकवाड़ के चोटिल होने और टीम से बाहर होने पर सोशल मीडिया पर एक अलग ही चर्चा शुरू हो चुकी है। अभी तक खेले गए पांच में से 4 मैच चेन्नई ने गवाए हैं और इस सीजन यह टीम बाहर होने की कगार पर पहुंच चुकी है।
धोनी पर कसा तंज!
सोशल मीडिया के माध्यम से मजाकिया अंदाज में ऋतुराज गायकवाड़ ने धोनी को युवा विकेटकीपर कहा और यह भरोसा जताया है कि उनकी कप्तानी में टीम आईपीएल (IPL) में जल्दी वापसी करेगी। ऋतुराज ने कहा कि अब टीम को एक यंग विकेटकीपर लीड कर रहा है। आशा है की चीजे बदल जाएगी। आपको बता दे की चेन्नई सुपर किंग को अपना अगला मुकाबला अपने घरेलू मैदान में 11 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है। ऐसे में यह देखना होगा की टीम किस तरह की बदलाव और रणनीति के साथ उतरती है।