दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुश्किल है प्लेऑफ की राह, इन टीमों को हर हाल में देनी होगी शिकस्त

Delhi Capitals: आईपीएल 2025 दोबारा शुरू होने जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आईपीएल को 9 मई को कुछ दिन रोकने की घोषणा कर दी। अब आईपीएल 2025 17 मई से शुरू होने जा रहा है।

icon द्वारा Sonee Srivastav
iconPublished: 14 May 2025, 05:47 PM
iconUpdated: 14 May 2025, 05:48 PM

Delhi Capitals: आईपीएल 2025 दोबारा शुरू होने जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आईपीएल को 9 मई को कुछ दिन रोकने की घोषणा कर दी। अब आईपीएल 2025 17 मई से शुरू होने जा रहा है।

प्लेऑफ की रेस से अब तक 3 टीमें बाहर हो गई है, जिसमे चेन्नई सुपर किंग,राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद का नाम शामिल है। बचे हुए 7 टीमें इस रेस में मेहनत कर रहे हैं। इसमें से एक दो टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करती हुई नज़र आ रही है, लेकिन अभी भी कुछ ऐसी टीमें है जिन्हे कड़ी मेहनत करने की जरूरत हैं।

Delhi Capitals ने कितने खेले मैच और कितने हैं बाकी

दिल्ली कैपिटल्स(Delhi Capitals) इस सीजन एक पॉवरफुल टीम मानी गई है। दिल्ली के लिए बल्लेबाजी कर रहे केएल राहुल का रौद्र रूप भी देखने को मिलेगा। इसके बावजूद भी वह प्लेऑफ की रेस में अभी तक अपनी जगह पक्की नहीं कर पाएं हैं। दिल्ली को अगर प्लेऑफ में अपनी जगह बनानी है तो अपने बचे सभी मैचों को जीतना होगा।

Delhi Capitals
Delhi Capitals

दिल्ली ने अभी तक 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमे उन्होंने 6 में जीत और 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं एक मुकाबला रद्द हो गया। 13 पॉइंट्स के साथ वह अंक तालिका के पांचवे स्थान पर है। दिल्ली के अभी 3 मुकाबले बचे हुए हैं, प्लेऑफ में जानें के लिए उन्हें यह तीनों मुकाबले अपने नाम करने होंगे।

इन 3 टीमों से होगा मुकाबला

दिल्ली कैपिटल्स का अगला मुकाबला 18 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ है। इसके बाद वह 21 मई को मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। तो वहीं आखिरी मुकाबला 24 मई को पंजाब किंग्स के साथ देखने को मिलेगा।

दिल्ली के बचे हुए मुकाबले उन टीमों के साथ है, जो उनसे अंक तालिका की लिस्ट में ऊपर हैं। यानी की एक मजबूत टीम से दिल्ली का भिड़ंत होगा। यानी कि आने वाले यह सभी मुकाबले बेहद ही रोमांचक होने वाले हैं।

Read More: England सीरीज के लिए अचानक टीम का हुआ ऐलान, 25 टेस्ट खेलने वाले इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

Follow Us Google News