Gautam Gambhir: क्रिकेट में कई बार ऐसे इत्तेफाक देखने को मिलते हैं जिसकी शायद कभी भी खिलाड़ियों द्वारा कल्पना नहीं की जा सकती। इसे इत्तेफाक नहीं तो क्या कहेंगे जिसे विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया, अब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इस खिलाड़ी को विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद उनके बैटिंग पोजिशन पर उतारने का फैसला लिया है।
आपको बता दे कि इंग्लैंड दौरे के साथ टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत करने जा रहे है जिसके लिए गौतम गंभीर पूरी तरह से बदलाव के मूड में दिख रही हैं और अब वह कोहली की जगह एक धाकड़ खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं जिसने आज से 8 साल पहले तिहरा शतक लगाया।
इस खिलाड़ी को कोहली की जगह मौका देंगे Gautam Gambhir

हम यहां टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं करुण नायर है जो लगभग 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी करने को बेताब है। विराट कोहली जो इस बार टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं, वह इंग्लैंड दौरे पर मौजूद नहीं होंगे जिनकी जगह पर करुण नायर को मौका देने के बारे में कोच गंभीर (Gautam Gambhir) ने सोच लिया है।
साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ ही करूण ने डेब्यू किया था और 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मुकाबला खेला था। इसके बाद से उन्हें टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया है। जब उन्हें टीम से बाहर रखा गया, उस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम की कमान विराट कोहली के हाथों थी, जहां अब कोहली की जगह करुण नायर बैटिंग करते नजर आएंगे।
बेहद दमदार हैं आंकड़े
इंग्लैंड दौरे के लिए करुण नायर की दावेदारी इसलिए भी मजबूत नजर आ रही है क्योंकि हाल ही में घरेलू क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने दमदार प्रदर्शन दिखाकर मैनेजमेंट को काफी ज्यादा प्रभावित किया है। यही वजह है कि कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इन्हें हर हाल में मौका देना चाहते हैं।
टेस्ट फॉर्मेट में अगर इस खिलाड़ी के आंकड़े पर एक नजर डालें तो उन्होंने अभी तक 6 टेस्ट की 7 पारी के दौरान 374 रन बनाए हैं, जहां उनके नाम नाबाद 303 रनों का सर्वाधिक स्कोर भी शामिल है। इसके अलावा फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और टी-20 के आंकड़ों को मिला दे तो करुण नायर ने 33 शतक लगाने का काम किया है।