England दौरे पर बदल जाएगा हेड कोच, राजस्थान के इस दिग्गज खिलाड़ी को अचानक मिली बड़ी जिम्मेदारी

भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड (England) दौरे पर जो अहम टेस्ट सीरीज खेलनी हैं, उसके लिए बीसीसीआई के साथ-साथ पूरी टीम तैयार है

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 01 Jun 2025, 12:43 AM
iconUpdated: 01 Jun 2025, 12:45 AM

भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड (England) दौरे पर जो अहम टेस्ट सीरीज खेलनी हैं, उसके लिए बीसीसीआई के साथ-साथ पूरी टीम तैयार है, जहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की नई तरीके से शुरुआत होने जा रही है। यही वजह है कि बीसीसीआई कई नए चेहरे को इस दौरे पर आजमाने में पूरी तरह से जुटी हुई है।

एक तरफ देखा जाए तो कप्तान के रूप में शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ी को उतारा गया है। वहीं दूसरी ओर कोचिंग पैनल में भी अब बहुत बड़ा बदलाव होता नजर आ रहा है, जहां राजस्थान के एक दिग्गज खिलाड़ी को अहम भूमिका दी गई है।

England दौरे पर बदल जाएगा हेड कोच

England

भारत और इंग्लैंड (England) के बीच 20 जून से होने वाले पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले हेड कोच को लेकर भी घोषणा कर दी गई है, लेकिन इसकी घोषणा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा नहीं बल्कि इंग्लैंड दौरे के लिए डीसीसीआई ने हेड कोच का ऐलान किया जिसने इंग्लैंड की दिव्यांग क्रिकेट टीम के खिलाफ सात टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी राजस्थान के दिग्गज खिलाडी़ रोहित झलानी को सौंपी है।

रोहित राजस्थान के लिए क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभा चुके हैं, जिन्होंने 2009 में टीम की कमान भी संभाली है।

इन खिलाड़ियों को मिला टीम में मौका

भारतीय टीम के लिए 7 से 14 जून तक जयपुर में एक तैयारी शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें तैयारी को लेकर अंतिम मोहर लगाई जाएगी। दरअसल भारतीय दिव्यांग टीम की कमान रविंद्र गोपीनाथ संते को सौंपी गई है जो की एक अनुभवी खिलाड़ी माने जाते हैं और वह अपने अनुशासन और प्रेरक नेतृत्व के लिए काफी ज्यादा चर्चा में रहते हैं. वही वीरेंद्र सिंह को उप कप्तान बनाया गया है. इसके अलावा इस सीरीज (England) में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके ऊपर अपने आप को साबित करने की जिम्मेदारी होगी.

England T20 सीरीज के लिए भारत की मिश्रित दिव्यांग टीम

रवींद्र गोपीनाथ संते (कप्तान), वीरेंद्र सिंह, विक्रांत रविंद्र केनी, राधिका प्रसाद, राजेश इरप्पा कन्नूर, योगेंद्र सिंह, नरेंद्र मंगोर, साई आकाश, उमर अशरफ, शर्मा, अभिषेक सिंह, विवेक कुमार, विकास गणेशकुमार, प्रवीण नेलवाल, ऋषभ जैन और तरुण।

रिजर्व: माजिद माग्रे, कुलदीप सिंह, कृष्ण गौड़ा और जीतेंद्र नागराजू।

Read Also: चार फाइनलिस्ट, एक नई टीम: Royal Challengers Bengaluru में शामिल ये खिलाड़ी IPL 2024 फाइनल का भी थे हिस्सा

Follow Us Google News