आईपीएल 2025 (IPL 2025) के प्लेऑफ के लिए कहीं ना कहीं सारे की सारी तस्वीर स्पष्ट हो चुकी है कि कौन सी टीम इस बार प्लेऑफ में अपनी जगह बनाएंगी। अभी आधिकारिक रूप से किसी भी टीम ने प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बनाई है ना ही यह पता चल पाया है कि किन टीमों के बीच पहला क्वालीफायर राउंड खेला जाएगा, लेकिन अगर हम प्वाइंट टेबल पर एक नजर डालेंगे तो हमें यह स्पष्ट पता चल पाएगा कि कौन सी टीम पहले क्वालीफायर (IPL 2025) राउंड मुकाबला खेलेगी। आपको इसके लिए पूरे गणित को समझना होगा।
IPL 2025: इन टीमों के बीच होगा पहला क्वालीफायर राउंड
इस वक्त देखा जाए तो प्वाइंट्स टेबल (IPL 2025) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स इन सभी टीमों के कई मुकाबले बाकी है। आरसीबी और मुंबई इंडियंस के चार मुकाबले बचे हुए हैं, तो वहीं गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के पांच मैच बाकी है। ऐसे में इस वक्त सबसे टॉप पर आरसीबी है और दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस की टीम है। अगर अंत तक प्वाइंट्स टेबल में कोई बदलाव नहीं होता है
तो यह स्पष्ट है कि मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच पहला क्वालीफायर राउंड खेला जाएगा। हालांकि मुंबई इंडियंस का शानदार प्रदर्शन देखकर यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि वह नंबर एक के स्थान पर फिनिश कर सकती है। इस परिस्थिति में भी बेंगलुरु की टीम दूसरे नंबर पर आ जाएगी और दोनों टीमों के बीच ही क्वालीफायर होगा।
इस तरह समझे पूरा समीकरण
गुजरात टाइटंस को जितने भी 5 मुकाबला खेलने हैं उन सभी में अगर यह टीम जीत जाती है तो वह प्वाइंट्स टेबल (IPL 2025) में 24 अंक हासिल कर लेगी ऐसी स्थिति में गुजरात नंबर यह किया नंबर दो पर फिनिश कर सकती है जिसका सामना मुंबई इंडियंस से हो सकता है अब बात करते हैं कि दिल्ली कैपिटल का क्या होगा तो यह टीम इस वक्त जिस लाइन में है, वह नंबर तीन या नंबर चार पर फिनिश कर सकती है
जिसे अभी पांच मुकाबले खेलने हैं ऐसे में यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि मुंबई और गुजरात की टीम के अच्छे लाइन होने के बावजूद किस तरह दिल्ली कैपिटल्स को जीत मिलती है इस वक्त 12 अंकों के साथ दिल्ली कैपिटल्स चौथे स्थान पर है।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।