जब भी टीम इंडिया (Team India) किसी अहम दौरे पर जाती है तो खिलाड़ियों के ऊपर यह दबाव रहता है कि वह हर हाल में यहां शानदार प्रदर्शन करें। कई बार जब उम्मीद के मुताबिक खिलाड़ियों द्वारा प्रदर्शन देखने को नहीं मिलता है तो मैनेजमेंट द्वारा उन पर कड़ा एक्शन भी लिया जाता है।

इस वक्त इंग्लैंड दौरे के साथ भले ही भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र का आगाज करने जा रहा है लेकिन इससे पहले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत को जो हार मिली, उसने एक या दो नहीं बल्कि 5 खिलाड़ियों की टीम इंडिया (Team India) से छुट्टी कर दी है।

Team India: एक हार ने 5 लोगों का खत्म किया करियर

Team India

पिछला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान जब टीम इंडिया (Team India) को हार मिली तो बीसीसीआई ने इसे गंभीरता से लेते हुए कई बड़े कदम उठाए। सबसे पहले तो कोचिंग स्टाफ में बदलाव हुआ। साथ ही साथ भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन और रोहित शर्मा जैसे महान खिलाड़ियों को संन्यास लेने पर मजबूर होना पड़ा, जो इस दौरे पर खेलने के लिए इच्छुक तो थे लेकिन मैनेजमेंट का रवैया देखते हुए उन्होंने अपने करियर पर विराम लगाना सही समझा।

सबसे पहले अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय करियर से संन्यास की घोषणा की। उसके बाद बीसीसीआई के सहायक कोच अभिषेक नायर, फील्डिंग कोच टी दिलीप और स्ट्रैंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहन देसाई को उनके पद से हटा दिया गया, जिससे बीसीसीआई ने यह साफ स्पष्ट कर दिया कि टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम (Team India) के प्रदर्शन में गिरावट को बिल्कुल भी अनदेखा नहीं किया जाएगा।

इंग्लैंड दौरे पर खेलना चाहते थे रोहित

रोहित द्वारा लिए गए संन्यास के फैसले ने इसलिए भी सबको हैरान कर दिया, क्योंकि कुछ समय पहले ही एक पॉडकास्ट में उन्होंने कहा था कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में वह और उनकी टीम जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार है और इसके कुछ समय बाद ही रोहित द्वारा संन्यास के फैसले में उनके फैंस को झकझोर कर रख दिया।

ऐसा लगता है कि चयन कर्ता और टीम मैनेजमेंट उन्हें टेस्ट टीम के भविष्य की योजना में शामिल नहीं कर रहे थे। यही कारण था कि रोहित ने अचानक से अपने करियर को लेकर एक बहुत बड़ा फैसला ले लिया।

Read also: IPL 2025 को लेकर BCCI का बड़ा ऐलान, सिर्फ इतने दिनों के लिए रद्द हुए हैं आईपीएल के मैच, जल्द होगा नए शेड्यूल और वेन्यू का ऐलान