आईपीएल 2025 (IPL 2025) के प्लेऑफ के लिए चार टीमें तय हो गई है। हालांकि अभी भी लीग चरण का मुकाबला 27 मई तक चलेगा, लेकिन उससे पहले ही यह स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है कि इस सीजन आईपीएल का खिताब कौन सी टीम जीत सकती है,
जिसने शुरू से ही पूरे टूर्नामेंट के दौरान अपना दमदार खेल दिखाया और इस बार यह टीम आईपीएल (IPL 2025) का खिताब जीतने की सबसे मजबूत दावेदार नजर आ रही है, जिसके कारनामे इतने दमदार हैं कि कोई भी टीम इसके आगे नहीं टिक सकती है।
ये टीम जीतेगी IPL 2025 का खिताब

हम यहां आईपीएल के जिस टीम की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स है जो 12 मैचो में आठ जीत और 17 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। पंजाब किंग्स की टीम का प्रदर्शन आईपीएल 2025 (IPL 2025) में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में बेहद दमदार रहा है, जहां एक दशक के बाद ऐसा पहली बार देखने को मिला कि यह टीम प्लेऑफ में अपनी जगह बनाती नजर आई। इससे पहले यह करिश्मा 2014 में हुआ था।
टीम में प्रभसिमरन सिंह, अर्शदीप सिंह, नेहाल वढेरा और प्रियांश आर्य इन सभी चेहरों ने पूरे विश्वास के साथ शुरू से लेकर लीग चरण के अंत तक मैच विनिंग खेल दिखाया और यही एक कप्तान और कोच की असली ताकत होती है। पंजाब किंग्स की यही नई ऊर्जा और आत्मविश्वास उन्हें इस बार आईपीएल का टाइटल जीतने का मजबूत दावेदार बना रही है। इस टीम का आत्मविश्वास और उसकी रणनीति साफ तौर पर मैदान में झलक रही है।
हर विभाग में बाकी फ्रेंचाइजी से अलग दिखी ये टीम
पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी में निरंतरता, गेंदबाजी में धार और फील्डिंग में फुर्ती नजर आ रही है। यही वजह है कि इस टीम के लिए आईपीएल का खिताब जीतने की संभावना बाकी अन्य टीमों से काफी ज्यादा प्रबल और मजबूत है। कप्तान श्रेयस अय्यर का धैर्य, कोचिंग स्टाफ की रणनीति और खिलाड़ियों की एकजुटता भी इसमें अहम भूमिका निभाती नजर आई। आईपीएल इतिहास में पंजाब किंग्स अब तक केवल दो बार प्लेऑफ में पहुंच पाई है।
पहली बार 2008 में जब टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था और दूसरी बार 2014 में लेकिन इस बार पूरी की पूरी स्थिति अलग है, जिस तरह से प्लेऑफ में पहुंचकर पंजाब ने अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा है इस तरह ट्रॉफी जीत कर एक नए रिकॉर्ड को बनाने के लिए टीम तेजी से आगे बढ़ रही है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स अगर अपना पहला टाइटल (IPL 2025) जीतती है तो यह टीम के लिए चमत्कार से कम नहीं होगा।
Read Also: MI vs DC: मुंबई इंडियंस की दिल्ली कैपिटल्स पर जीत के 3 सबसे बड़े नायक