England: मौजूदा समय में देखा जाए तो भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर देशभर में इसका असर नजर आ रहा है, जहां आने वाले समय में भारत और इंग्लैंड (England) के बीच जो पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है
England दौरे के लिए सीनियर खिलाड़ियों को बाहर कर 21 वर्षीय स्टार खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका, अचानक हुआ स्क्वाड का ऐलान

Table of Contents
England: मौजूदा समय में देखा जाए तो भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर देशभर में इसका असर नजर आ रहा है, जहां आने वाले समय में भारत और इंग्लैंड (England) के बीच जो पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, उसे लेकर हर किसी की निगाहें टिकी हुई है और सबसे बड़ा सवाल है कि इस सीरीज में भारत का कप्तान कौन होगा
क्योंकि रोहित शर्मा ने तो संन्यास का ऐलान कर दिया है। हालांकि इसी बीच देखा जाए तो इंग्लैंड (England) दौरे के लिए अब टीम का ऐलान किया जा चुका है जिसमें सीनियर खिलाड़ियों को पूरी तरह से नजरअंदाज कर एक 21 वर्षीय स्टार खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिला है।
England दौरे के लिए स्क्वाड का हुआ एलान

दरअसल जिंबॉब्वे और इंग्लैंड (England) के बीच जो एकमात्र टेस्ट सीरीज 22 मई से 25 मई को खेली जानी है, उसके लिए जिंबॉब्वे क्रिकेट टीम ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। टीम में कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है जो काफी लंबे समय से बाहर थे। इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा का विषय एक 21 वर्षीय स्टार खिलाड़ी है जिसने सभी को पीछे छोड़ते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू का मौका पाया है।
स्क्वाड में देखा जाए तो विकेटकीपर के रूप में क्लाइव मदांडे और ऑलराउंडर खिलाड़ी सिकंदर रजा को मौका मिला है। दरअसल जॉर्डन कॉक्स चोट के कारण इस टेस्ट सीरीज में उपलब्ध नहीं हो पाएंगे जिनकी जगह पर इस युवा खिलाड़ी को मौका मिला है। इस खिलाड़ी के लिए यह बेहतरीन मौका है जो अपने आप को साबित करना चाहेंगे। इससे पहले उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के छह पारियों में 204 रन बनाने का काम किया।
21 वर्षीय इस युवा खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका
हम यहां जिस 21 वर्षीय खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं जेम्स रीव है जो की एक विकेटकीपर बल्लेबाज है लेकिन अभी तक इस खिलाड़ी को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला, पर अब घरेलू क्रिकेट में अपनी दमदार बल्लेबाजी से हर किसी का ध्यान आकर्षित करने वाले इस युवा खिलाड़ी के लिए यह सुनहरा मौका सामने आया है।
दरअसल इस चार दिवसीय एकमात्र टेस्ट सीरीज की मेजबानी इंग्लैंड (England) को करनी है जिसके लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भी अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस खिलाड़ी के अगर प्रदर्शन पर एक नजर डालें तो 31 लिस्ट ए क्रिकेट में इन्होंने 1106 रन बनाए हैं। साथी ही साथ टी-20 के तीन मैचो में उनके नाम 115 रन दर्ज है।
इंग्लैंड के खिलाफ एक मात्र टेस्ट के लिए जिम्बाब्वे स्क्वाड
क्रेग इर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, बेन करन, तनाका चिवांगा, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, वेलिंगटन मसकदज़ा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, रिचर्ड नगारवा, न्यूमैन न्यामहुरी, विक्टर न्याउची, सिकंदर रजा, तफदजवा त्सिगा, सीन विलियम्स, निकोलस वेल्च।
जिम्बाब्वे के खिलाफ एक मात्र टेस्ट के लिए इंग्लैंड स्क्वाड
हैरी ब्रुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जेम्स रीव, जो रूट, जैमी स्मिथ, जेम्स रीव, बेन स्टोक्स, गस एटकिंसन, सैम कुक, मैथ्यू पॉट्स, शोएब बशीर, जॉस टंग।