Table of Contents
भारतीय टीम को जो इंग्लैंड (England) का दौरा करना है, उसके लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है, जिसमें एक से बढ़कर एक अनुभवी और दिग्गज खिलाड़ियों को मौका मिला है। वही एक नए कप्तान को टीम की जिम्मेदारी सौंप गई है, जिन्होंने अभी तक टीम के लिए खेलते हुए दमदार प्रदर्शन दिखाया है।
वैसे तो इसके लिए मैनेजमेंट द्वारा पहले ही टीम की घोषणा कर दी गई है लेकिन इन सब के बीच बोर्ड को अचानक एक 16 सदस्यीय टीम का ऐलान करना पड़ा है जिसमें दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के कई धुरंधर खिलाड़ियों ने बाजी मारी है।
England दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान

अगर आप यह सोच रहे हैं कि अगले महीने भारतीय पुरुष टीम को जो इंग्लैंड (England) दौरे पर जाना है, उसके लिए टीम इंडिया की घोषणा हुई है तो आप यहां गलत है। दरअसल दक्षिण अफ्रीका की वूमेंस टीम का यहां ऐलान किया गया है, जिन्हे वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबला खेलना है। 11 जून से दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी,
जिसके लिए वूमेंस प्रीमियर लीग में दिल्ली की टीम का हिस्सा रही कई खिलाड़ियों के साथ-साथ लखनऊ सुपरजाइंट्स की भी कई खिलाड़ियों की किस्मत खुलती नजर आ रही है। देखा जाए तो टीम की निगाहें भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए अच्छी तैयारी करने पर होगी ताकि वह अपनी टीम के लिए मौका हासिल कर सके।
DC- LSG के इन खिलाड़ियों को मौका
मैरिजाने कैप ने काफी लंबे समय बाद अपनी टीम में वापसी की है, जो वूमेंस प्रीमियर लीग में दिल्ली की टीम का हिस्सा है। पिछले सीजन उन्होंने दमदार खेल दिखाया था जिनके नाम 3116 रन और 164 विकेट दर्ज है, जिनके टीम में होने से टीम को काफी ज्यादा फायदा मिलेगा। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका वूमेंस टीम की कमान एक ऐसे खिलाड़ी को सौंपी गई है जो लखनऊ की फ्रेंचाइजी के लिए मुकाबला खेलती है।
वह कोई और नहीं लौरा वोल्वार्ट है। इस खिलाड़ी को दक्षिण अफ्रीका वूमेंस टीम की कमान सौंपी गई है जिनके ऊपर यह जिम्मेदारी होगी कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ दमदार तरीके से अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करें।
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम
लौरा वोल्वार्ट (कप्तान), तजमिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लर्क, एनेरी डर्कसन, अयांदा हलुबी, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), मैरिजाने कैप, अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास, सुने लुस, काराबो मेसो (विकेटकीपर), नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने, नोंदुमिसो शंगासे, मियाने स्मिट, क्लो ट्रायॉन।