Tennis Player Shot Dead: गुरुग्राम से गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने गुस्से में आकर अपनी ही बेटी की जान ले ली। मृतक की पहचान 25 वर्षीय राधिका यादव (Radhika Yadav) के रूप में हुई है, जो एक राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी थीं।
विंबलडन 2025 के बिच पिता बना टेनिस खिलाड़ी का हत्यारा, बेटी को गोली मारकर उतारा मौत के घाट

Radhika Yadav Shot Dead by her Father: हरियाणा के गुरुग्राम से एक बेहद चौंकाने वाली और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 25 वर्षीय राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके ही पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह दुखद घटना गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे सेक्टर 57 स्थित उसके घर पर हुई।
जानिए इसके पीछे की वजह
मीडिया रिपोर्ट में शुरुआती जानकारी के मुताबिक, राधिका और उसके पिता के बीच एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर बहस हुई थी। बताया जा रहा है कि राधिका ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो रील शेयर की थी, जिससे उसके पिता नाराज हो गए। बहस इतनी बढ़ गई कि पिता ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से राधिका पर तीन गोलियां चला दीं।
परिजन गंभीर हालत में राधिका को पास के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी अस्पताल से मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। सेक्टर 56 थाने के एसएचओ राजेंद्र कुमार ने बताया, “हमें अस्पताल से सूचना मिली थी कि गोली लगने से घायल एक युवती को भर्ती कराया गया है। जब तक हम पहुंचे, उसकी मौत हो चुकी थी। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि गोली उसके पिता ने चलाई थी।”
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने भी पुष्टि की कि घटना का कारण सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हुआ विवाद था। उन्होंने बताया कि हत्या में इस्तेमाल की गई लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद कर ली गई है और आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया गया है।
कौन थीं राधिका यादव?
राधिका यादव एक उभरती हुई टेनिस खिलाड़ी थीं। ‘tenniskhelo.com’ वेबसाइट के अनुसार, वह इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (ITF) की डबल्स कैटेगरी में 113वीं रैंक पर थीं और टॉप 200 में उनकी स्थायी जगह थी। उनका जन्म 23 मार्च 2000 को हुआ था।
Read More Here: क्रिकेट मैच में चले पत्थर, एक्शन में आई पुलिस; आंसू गैस के गोले दागने के बाद कई लोगों की हुई गिरफ्तार