Radhika Yadav Murder Case: टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की कथित हत्या के मामले में एक नया और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। परिवार के एक सदस्य ने बताया है कि राधिका के पिता दीपक यादव ने अपनी बेटी की हत्या की बात कबूल कर ली है।
'मुझसे कन्या वध हो गया, मुझे फांसी चाहिए...', बेटी राधिका यादव की हत्या कर पछता रहा पिता, भाई से कहा मैं जीना नहीं चाहता

Radhika Yadav Murder Case: टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। राधिका के पिता दीपक यादव ने अपनी बेटी की हत्या कबूलते हुए खुद के लिए फांसी की मांग की है। यह जानकारी दीपक के बड़े भाई और राधिका के चाचा विजय यादव ने पत्रकारों को दी।
12 जुलाई को पत्रकारों से बात करते हुए राधिका यादव के चाचा विजय यादव ने कहा कि परिवार के किसी भी सदस्य को नहीं पता कि क्या गलत हुआ और किन घटनाओं के कारण उनके छोटे भाई दीपक ने अपनी बेटी की हत्या कर दी।
बेटी राधिका की हत्या कर पछता रहा पिता
पत्रकारों से बात करते हुए विजय यादव ने कहा, "दीपक अपनी बेटी से बहुत प्यार करता था। परिवार में आज तक कोई नहीं जानता कि गलत क्या हुआ। जब मैंने उससे अकेले में बात की, तो उसने कहा कि उसने 'कन्या वध' किया है और उसे इसके लिए सजा मिलनी चाहिए। उसने कहा कि उसे अपनी बेटी को मारने के लिए फांसी दी जानी चाहिए।"

चाचा ने बताई राधिका की टेनिस अकादमी की सच्चाई
पुलिस का शुरूआती दावा था कि राधिका यादव एक टेनिस अकादमी चला रही थी और पिता-बेटी के बीच इसी को लेकर तनाव था। कहा गया कि दीपक यादव को समाज में बेटी की कमाई पर जीने के लिए ताने सुनने पड़ते थे, जिससे वह अवसाद में आ गया था।

लेकिन चाचा विजय यादव ने इन दावों को खारिज किया। उन्होंने बताया कि राधिका की कोई अकादमी नहीं थी। वह अलग-अलग स्थानों पर बच्चों को टेनिस सिखाया करती थी और दीपक ने उसकी ट्रेनिंग पर करोड़ों रुपये खर्च किए थे।
Read More Here:
पहली बार ICC टूर्नामेंट खेलेगी यह टीम, नीदरलैंड के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई