![Temba Bavuma](https://img-cdn.thepublive.com/fit-in/1280x960/filters:format(webp)/sportsyaari/media/media_files/2025/01/07/zJFw1624jJuG2VeCbbCS.jpg)
Temba Bavuma
साउथ अफ्रीका की टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है जहां उन्होंने पाकिस्तान को 2-0 से टेस्ट सीरीज में हराने के बाद उन्होंने पहली बार फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
टेम्बा बावुमा की कप्तानी में पाकिस्तान के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने कमाल का प्रर्दशन किया है और उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले अपनी दावेदारी पेश कर दी हैं। इस सीरीज में खुद टेम्बा ने कमाल का प्रदर्शन किया हैं।
टेम्बा बावुमा के नाम शानदार रिकॉर्ड
इस टेस्ट श्रृंखला में टेम्बा बावुमा की कप्तानी ने सभी का ध्यान आकर्षित किया है जहां टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया हैं। उनकी कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन किया है और उन्होंने एक भी मुकाबला नहीं गवाया हैं।
इसी के साथ उनके नाम एक और रिकॉर्ड होगया है और वें साउथ अफ्रीका के पहले ऐसे कप्तान बने है जिन्होंने पहले 9 टेस्ट मैच में से एक भी मुक़बाला नहीं गवाया है। इस से पहले ये रिकॉर्ड ग्रेम स्मिथ के नाम था जिन्होंने 8 मुकाबले नहीं गवाए थे।
टेम्बा बावुमा का प्रदर्शन रहा शनादार
इस टेस्ट सीरीज में टेम्बा बावुमा ने बल्ले से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है जहां इस सीरीज में उन्होंने 3 पारियों में 59 की औसत से 177 रन बनाए थे। इस दौरान उंन्होने एक शतक भी जड़ा था और वें काफी अच्छे फॉर्म में नज़र आरहे थे।
Read More Here:
ऑस्ट्रेलिया ने किया WTC Final के लिए क्वालीफाई, जानें किस टीम से कब और कहां होगा खिताबी मैच
Scott Boland के लिए शानदार रहा BGT 2024-25, बुमराह से भी बेहतरीन औसत, 3 मैचों में 21 विकेट झटके
ऑस्ट्रेलिया की जीत से बदला WTC Final 2025 का समीकरण, जानें टीम इंडिया समेत बाकी टीमों का हाल