Team Position on Points Table After IPL 2025 Suspended: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 59वां मैच 9 मई को खेला जाना था। यह मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाना था। यह मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था। लेकिन इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया।

यह फैसला भारत-पाकिस्तान तनाव को देखते हुए लिया गया। जिसमें बताया गया कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किया जाता है। ऐसे में जानते हैं कि कितने मैच बचे हैं और पॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम किस पोजीशन पर है।

IPL 2025 सस्पेंड होने के बाद बचे हैं इतने मैच

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के प्लेऑफ मुकाबले 20 मई से 23 मई के बीच खेले जाने थे। इसके साथ ही इस लीग का फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाना था। लेकिन अब यह सब टल सकता है। क्योंकि आईपीएल 2025 के स्थगित होने के बाद लीग स्टेज के 12 मैच खेले जाने बाकी हैं।

  • लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
  • सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
  • दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस
  • पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस
  • चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
  • गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स
  • मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स
  • राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
  • लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
  • गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच पर BCCI ने क्या फैसला लिया?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड करने से पहले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 58वां मैच खेला जा रहा था। जिसे खेल के बीच में ही रोक दिया गया। यह मैच 8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा था। यह मैच पहली पारी के 10.1 ओवर तक ही खेला गया था।

लेकिन तकनीकी खराबी के कारण पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स मैच को रद्द कर दिया गया। इस मैच को लेकर आईपीएल या बीसीसीआई की ओर से कोई बयान नहीं आया है। न ही इस मैच को पॉइंट्स टेबल में जोड़ा गया। दोनों टीमें पहले की तरह बराबर अंक और नेट रन रेट के साथ उसी स्थिति में हैं।

IPL 2025 सस्पेंड होने के बाद पॉइंट्स टेबल में किस टीम का क्या है पोजीशन?

  • पॉइंट्स टेबल की टॉप-4 टीमें
    गुजरात टाइटंस 16 अंक और +0.793 नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 16 अंक और +0.482 नेट रन रेट के साथ दूसरे पोजीशन पर है। पंजाब किंग्स 15 अंक और +0.376 नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। 14 अंक और +1.156 नेट रन रेट के साथ मुंबई इंडियंस चौथे नंबर पर है।
  • पॉइंट्स टेबल में प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रखने वाली टीमें
    दिल्ली कैपिटल्स 13 अंक और +0.362 नेट रन रेट के साथ 5वें नंबर पर है। इसके बाद 11 अंक और +0.193 नेट रन रेट के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स छठे स्थान पर है। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स 10 अंक और -0.469 नेट रन रेट के साथ 7वें नंबर पर है।
  • पॉइंट्स टेबल में प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली टीमें
    सनराइजर्स हैदराबाद 7 अंक और -1.192 नेट रन रेट के साथ 8वें नंबर पर है। 6 अंक और -0.718 नेट रन रेट के साथ राजस्थान रॉयल्स 9वें नंबर पर है। चेन्नई सुपर किंग्स पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें नंबर पर है। चेन्नई के पॉइंट्स टेबल पर 6 अंक और -0.992 नेट रन रेट है।

Read More Here:

IPL 2025 को लेकर BCCI का बड़ा ऐलान, सिर्फ इतने दिनों के लिए रद्द हुए हैं आईपीएल के मैच, जल्द होगा नए शेड्यूल और वेन्यू का ऐलान

PCB को भी सताने लगा भारतीय फौज के खौफ़! Rawalpindi Drone Attack के बाद बदला मैच का शेड्यूल, पढ़ें रिपोर्ट

क्या है ऑपरेशन सिंदूर का मतलब? इन क्रिकेटरों ने दी अपनी प्रतिक्रिया, सहवाग ने लिखा "तुम धर्म की रक्षा करो, धर्म तुम्हारी रक्षा करेगा..."

Gautam Gambhir ने कही बड़ी बात! पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान से खेलें या नहीं? जानिए क्या दिया जवाब!