Team India: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टेस्ट भारत के लिए करो या मरो वाला मैच है। हालांकि इस महत्वपूर्ण मैच में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर एक बार फिर अधिक योगदान देने में असफल रहा। सिडनी की उछाल भरी पिच पर भारतीय टीम का ऊपरी क्रम पहली पारी में बुरी तरह ध्वस्त हो गया। यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली जैसे धुरंधर मामुली से स्कोर पर अपना विकेट गंवाकर चलते बने। अब टीम की हालत ऐसी है कि एक बार फिर वह निचले क्रम के बल्लेबाजों से कुछ रन की उम्मीद लगा रहे हैं।
सिडनी टेस्ट में Team India का टॉप ऑर्डर हुआ ध्वस्त
टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में एक बार फिर बैकफुट पर है। इस दफा भी बल्लेबाजों ने अपनी टीम की नय्या मझदार में छोड़ दिया है। सिडनी टेस्ट में भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि भारत का ऊपरी क्रम संयम से खेलेगा। हालांकि हुआ वही जो पिछले 4 टेस्ट के दौरान हुआ। पहली पारी में एक बार फिर भारत की पारी लड़खड़ा गई है।
टी ब्रेक के समय मेहमान टीम का स्कोर 50 ओवर में 4 विकेट पर 107 रन है। ऋषभ पंत 32 तो वहीं रवींद्र जडेजा 11 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। भारत की ओपनिंग की अगर बात करें तो पारी की शुरुआत करने आए केएल राहुल 4 रन बनाकर मिचेल स्टार्क के शिकार बने। केएल फ्लिक करने के प्रयास में शॉर्ट लेग पर खड़े सैम कोंस्टस को कैच थमा दिया।
वहीं इस सीरीज में अब तक बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले यशस्वी जयसवाल इस बार कुछ खास नहीं कर सके। बाएं हाथ का यह बैटर 10 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड को अपना विकेट थमा दिया। 23 वर्षीय बैटर ने ऑस्ट्रेलियाई पेसर की उछाल भरी गेंद पर स्लिप में खड़े व्यू वेबस्टर को कैच थमाया। तीसरे विकेट के रूप में शुभमन गिल आउट हुए।
इस मैच के जरिए टीम में वापसी कर रहे दाएं हाथ के बल्लेबाज लंच से ठीक पहले सेशन की आखिरी बॉल पर चलते बने। गिल को नेथन लायन ने पवेलियन भेजा। 25 वर्षीय बैटर 64 गेंदों का सामना करके 20 रन जोड़ सके। विराट कोहली चौथे विकेट के रूप में आउट हुए। ये दिग्गज बल्लेबाज एक बार फिर ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर स्लिप में लपक लिए गए। कोहली ने 69 बॉल का सामना करके 17 रनों का योगदान दिया।
Read More Here:
Ayush Mhatre ने तोड़ा Yashasvi Jaiswal का महान रिकॉर्ड, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
सिडनी टेस्ट में 142 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं Sam Konstas, सचिन का कीर्तिमान भी निशाने पर
TEAM INDIA के लिए 2024 का सबसे बेस्ट मोमेंट: देखें वीडियो, दिल हुआ गार्डन-गार्डन