पिछले मैच में Team India का हीरो, तीसरे टी20 में बना जीरो, एक मैच बाद ही टांय-टांय फिस्स हो गया अगला "विराट कोहली"

Team India's Next Virat Kohli flops after one heroic inning: बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया। पिछले टी20 में टीम इंडिया के हीरो तिलक वर्मा का बल्ला इस मैच में खामोश रहा। CRICKET

author-image
By Raj Kiran
New Update
Team India's Next Virat Kohli flops after one heroic inning

Team India's Next Virat Kohli flops after one heroic inning

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Team India: राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 में भारतीय टीम के पास इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 श्रृंखला को जीतने का सुनहरा मौका था। हालांकि मेहमान टीम ने जबरदस्त पलटवार करते हुए टीम इंडिया को 26 रनों से पटखनी दे दी। भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर अपना काम बखूबी किया और जॉस बटलर की कप्तानी वाली टीम को 171 रनों पर रोक लिया। हालांकि बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया। पिछले टी20 में टीम इंडिया के हीरो तिलक वर्मा का बल्ला इस मैच में खामोश रहा।

Team India के पिछले मैच के हीरो तीसरे टी20 में हुए फ्लॉप

तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने दूसरे टी20 में 72 रनों की लाजवाब पारी खेलकर टीम इंडिया को एक शानदार जीत दिलाई थी। इस मुकाबले के बाद 22 वर्षीय बल्लेबाज की तुलना विराट कोहली के साथ की जाने लगी। लोगों का ये कहना था कि भारत को विराट जैसा ही एक बेहतरीन तीन नंबर का खिलाड़ी मिल गया है, जो मैच फिनिश करना जानता है। 

हालांकि तिलक एक मैच के हीरो बन के रह गए। तीसरे टी20 में जब टीम को उनसे बेहतर प्रदर्शन की दरकार थी, बाएं हाथ का बैटर 14 गेंदों में 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल रशिद ने युवा बैटर को चारों खाने चित करते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया। इसी के साथ तिलक वर्मा 4 पारियों के बाद आखिरकार आउट हुए।

उन्होंने पिछली 4 टी20 पारियों में नाबाद रहते हुए 107, 120, 19, 72 रन ठोके। दो मैचों में आउट होने के दरमियां इस खिलाड़ी ने कुल 336 रन बनाए। बता दें कि इस मैच में एक बार फिर कप्तान सूर्यकुमार यादव तिलक वर्मा की जगह तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए थे।

 

Read More Here:

Ravichandran Ashwin को मिलेगा सर्वोच्च नागरिक का सम्मान, इन दिग्गजों को मिला पुरस्कार

Babar Azam का फ्लॉप शो जारी, घरेलू पिचों पर भी नहीं बन रहे रन

एक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए Saim Ayub का करियर दांव पर नहीं लगाएगा पीसीबी! जानिए क्या है पूरा मामला?

ICC Champions Trophy: 25 दिन पहले भी तैयार नहीं है पाकिस्तान के स्टेडियम, बेज्ज़ती करवा रहा हैं पीसीबी!

Latest Stories