Shubman Gill React on Captaincy: भारतीय क्रिकेट में एक नए युग का आगाज हो चुका है। रोहित शर्मा के युग के अंत के बाद फैंस को नए कप्तान का बेसब्री से इंतजार था। इसी बीच बीसीसीआई ने करीब 15 से भी ज्यादा के इंतजार के बाद टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान पर मुहर लगा दी है। जिसके लिए उन्होंने युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया है। इसके साथ ही अब इंडियन टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल (Shubman Gill) के युग की शुरुआत हो चुकी है।

Shubman Gill बने टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान

आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे शुभमन गिल (Shubman Gill) को बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया है। शनिवार को बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया। इसके साथ ही उन्होंने नए कप्तान के नाम पर भी मुहर लगा दी। शुभमन गिल के हाथों में अब रोहित शर्मा की विरासत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी होगी। जिनके साथ एक युवा ब्रिगेड पूरी तरह से तैयार है।

शुभमन गिल का टेस्ट कप्तान बनने के बाद सामने आया पहला रिएक्शन

भारतीय क्रिकेट टीम के नए टेस्ट कप्तान बनने के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) का पहला रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े पावर हाउस टीम का कप्तान बनने को लेकर अपने दिल की बात कही है। गिल ने इस सम्मान को लेकर गर्व महसूस किया है और बताया कि इंडियन क्रिकेट के लिए खेलना ही बहुत बड़ी बात है और इस टीम की कप्तानी मिलना उनके करियर के लिए बहुत खास पल है।

शुभमन गिल ने कप्तानी मिलना बताया गर्व की बात

भारतीय क्रिकेट टीम के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने बीसीसीआई टीवी के साथ बात करते हुए कहा कि, एक यंग कैंपेन के रूप में कोई भी क्रिकेट खेलना शुरू करता है तो वह भारत के लिए खेलना चाहता है, किसी को भी बहुत लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए खेलना नहीं है, इस अवसर को सम्मान और सेवा की तरह जिम्मेदारी भी मिल सकती है।

Also Read- IPL 2025: यहाँ से अब कैसे टॉप 2 में फ़िनिश कर सकती है आरसीबी की टीम? ये रहा पूरा सिनेरियो