Team India Trouble ahead of IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ मेनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मुकाबले से पहले भारतीय टीम की चिंताएं बढ़ गई हैं। स्टार तेज गेंदबाज अभ्यास सत्र में चोटिल हो गए हैं और उनके खेलने पर संशय बना हुआ है।
मैनचेस्टर टेस्ट से पहले बड़ी मुश्किल में फंसी टीम इंडिया, चोटिल हुआ स्टार तेज गेंदबाज

IND vs ENG 4th Test: भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए रोमांचक टेस्ट मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। इस हार के चलते टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है। अब भारत को अगला मुकाबला हर हाल में जीतना होगा ताकि सीरीज में बराबरी हासिल कर सके।
यह अगला मुकाबला (IND vs ENG) मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। जहां एक तरफ टीम ऋषभ पंत की चोट से पहले ही परेशान है, वहीं अब एक और बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के एक प्रमुख तेज गेंदबाज प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं।
IND vs ENG: अर्शदीप सिंह को हाथ में लगी चोट
टीम इंडिया की मुश्किलें चौथे टेस्ट से पहले और बढ़ गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को अभ्यास सत्र के दौरान अपने गेंदबाजी हाथ में चोट लगी है। ऐसे में उनका अगला मुकाबला खेलना मुश्किल माना जा रहा है।
गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में केवल तीन टेस्ट ही खेलेंगे, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा फिलहाल लय में नहीं हैं। ऐसे में अर्शदीप को चौथे टेस्ट में मौका मिलने की उम्मीद थी, लेकिन अब उनकी चोट टीम के लिए नई परेशानी बन गई है।
IND vs ENG: ऋषभ पंत की फिटनेस पर भी संशय
तीसरे टेस्ट में विकेटकीपिंग के दौरान ऋषभ पंत की उंगली में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्होंने विकेटकीपिंग नहीं की थी। हालांकि, वे बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरे, लेकिन साफ देखा गया कि वे दर्द में थे। ऐसे में चौथे टेस्ट से पहले उनकी फिटनेस भी चिंता का विषय बनी हुई है।
IND vs ENG: चौथे टेस्ट में भारत पर होगा दबाव
कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम ने इस सीरीज में कई अच्छे पल दिखाए हैं। दोनों मुकाबले जिनमें भारत को हार मिली, उनमें भी टीम जीत के करीब थी। लेकिन अब चौथे टेस्ट से पहले टीम के ऊपर दबाव होगा, क्योंकि यह मुकाबला सीरीज में वापसी के लिए बेहद अहम है।
Read More Here:
बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा