Team India tour of England Mohammed Shami: आईपीएल के 18वें सीजन के खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) इंग्लैंड के दौरे पर जा रही है। टीम इंडिया को इंग्लैंड के दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसके लिए कुछ ही दिनों के बाद भारत की सीनियर टीम के स्क्वाड का ऐलान होने वाला है। ऐसे में हर किसी की नजरें इस स्क्वाड पर टिकी हैं कि यहां पर किन-किन खिलाड़ियों का चयन होगा।

Team India के इंग्लैंड दौरे पर मोहम्मद शमी का चयन है मुश्किल

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के इंग्लैंड के दौरे पर सबसे बड़ा सवाल ये है कि यहां पर क्या दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का चयन होगा या नहीं? इंग्लैंड के दौरे पर अनुभवी तेज गेंदबाजों का होना बहुत जरूरी है, जहां जसप्रीत बुमराह के साथ ही मोहम्मद शमी का चयन तो तय है। लेकिन मोहम्मद शमी को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं हो सकी है। अब शमी के इंग्लैंड दौरे पर चुने जाने को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है जो इस तेज गेंदबाज को परेशान कर सकता है।

बीसीसीआई ने किया साफ मोहम्मद शमी नहीं है पूरी तरह फिट- रिपोर्ट्स

जी हां...टीम इंडिया के टेस्ट टीम में काफी समय से दूर चल रहे मोहम्मद शमी के चैंपियंस ट्रॉफी के प्रदर्शन को देखते हुए इंग्लैंड के दौरे पर चुने जाने की उम्मीद थी। लेकिन अब आईपीएल में जिस तरह से मोहम्मद शमी संघर्ष कर रहे हैं। उसे देखते हुए बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि वो मोहम्मद शमी को इंग्लैंड के दौरे पर ले जाने का जोखिम नहीं उठा सकते हैं।

इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट की माने तो बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को सूचित किया है कि मोहम्मद शमी इंग्लैंड के दौरे पर फिट नहीं हो पा रहे हैं। क्योंकि यहां पर तेज गेंदबाजों को लंबे स्पैल करने पड़ेंगे और ऐसे में शमी पूरी ताकत के साथ ये काम करने में असमर्थ है। ऐसे में माना जा रहा है कि शमी को इंग्लैंड दौरे पर नहीं चुना जाएगा।

मोहम्मद शमी को इंग्लैंड दौरे पर लेकर नहीं उठा सकते जोखिम- बीसीसीआई

एक अखबार के सूत्रों से हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बीसीसीआई ने कहा कि, "शमी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए चार ओवर गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन बोर्ड और चयनकर्ताओं को नहीं पता कि वह एक दिन में 10 ओवर से अधिक गेंदबाजी कर सकते हैं या नहीं। इंग्लैंड में टेस्ट मैचों में तेज गेंदबाजों को लंबे स्पैल की जरूरत पड़ सकती है और हम जोखिम नहीं उठा सकते।"

Also Read- GT vs LSG: गुजरात टाइटंस की लखनऊ सुपरजायंट्स से मिली हार के 3 सबसे बड़े विलेन, जानें किसने डुबोई लुटिया