IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है, जिससे पहले टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
IND vs ENG Test: अब होगा भारत का असली टेस्ट! लॉर्ड्स में टीम इंडिया के आंकड़े कर देंगे हैरान

IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। सीरीज में 1-1 की बराबरी कर चुकी टीम इंडिया के लिए ये टेस्ट काफी अहम होगा जिसमें जीत हासिल करने के साथ ही वो सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी।
इससे पहले लॉर्ड्स में टीम इंडिया के आंकड़े कैसे हैं, ये जानना बहुत जरूरी है। यहां अब तक भारत का प्रदर्शन किस तरह का रहा है, इस पर एक नजर डालते हैं।
लॉर्ड्स में ऐसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड जिसे 'क्रिकेट का मक्का' कहते हैं, वहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद हैरान करने वाला है, क्योंकि भारत ने यहां जो 19 टेस्ट मैच खेले हैं, उसमें से केवल तीन मैच में ही उसे जीत हासिल हुई है। जबकि चार मैच ड्रॉ रहे और 12 मैचो में भारत को हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया को इस ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड में पहली टेस्ट जीत के लिए 54 सालों का लंबा इंतजार करना पड़ा।

1986 में कपिल देव की कप्तानी में भारत को यहां पहली टेस्ट जीत मिली थी। उसके बाद 2014 में एमएस धोनी की अगुवाई में भारत यहां जीता। फिर 2021 में विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल की। अब शुभमन गिल के पास इस लिस्ट में शामिल होने का ऐतिहासिक मौका है।
टीम इंडिया के पास नया रिकार्ड बनाने का मौका
शुभमन गिल एंड कंपनी इस वक्त काफी सकारात्मक है, क्योंकि भारतीय टीम एजबेस्टन में एक बड़े अंतर से इंग्लैंड के खिलाफ जीत कर आ रही है। ऐसे में वो अपने पिछले सभी रिकार्ड को भुलाकर लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में भी इतिहास रचने के इरादे से उतरना चाहेगी।
Special win. Special reactions. ✨
— BCCI (@BCCI) July 7, 2025
Etched forever! 🔝#TeamIndia | #ENGvIND | @RishabhPant17 | @imjadeja | @mdsirajofficial
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से खेला जाना है, जिसके लिए तैयारी शुरू हो चुकी है। इस सीरीज का तीसरा टेस्ट काफी कुछ तय करेगा कि सीरीज किस ओर जा रही है। यही वजह है कि टीम इंडिया यहां अपना सब कुछ दांव पर लगा देना चाहेगी।