Team India Schedule in 2025: भारतीय क्रिकेट गलियारों में पिछले कुछ समय से आईपीएल का रोमांच अपने पूरे चरम पर था। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से ही टीम इंडिया के खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त थे। इस साल लगभग आधा सफर पूरा होने को है। लेकिन फिर भी इस साल टीम इंडिया (Team India) को कई और सीरीज खेलनी हैं।

Team India का 2025 का बचा हुआ शेड्यूल

भारतीय क्रिकेट टीम का आगामी शेड्यूल काफी व्यस्त होने वाला है। जहां टीम इंडिया को अपने घर में 3 बाइलेट्रल सीरीज खेलनी है तो घर से बाहर भी मेन इन ब्ल्यू 2 बाइलेट्रल सीरीज खेलेगी। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज पर तो संशय बना हुआ है इसके बावजूद भी कई सीरीज टीम इंडिया को खेलनी है। ऐसे में टीम इंडिया (Team India) का शेड्यूल काफी व्यस्त होने वाला है। चलिए आपको दिखाते हैं भारतीय टीम कब किससे करेगी सामना।

Team India करेगी इंग्लैंड का दौरा

आईपीएल 2025 तो फिलहाल रद्द कर दिया गया है। लेकिन भारतीय टीम को आईपीएल के बाद तुरंत ही इंग्लैंड दौरे पर जाना है। यहां पर भारत को एक लंबी और चुनौतीपूर्ण टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस दौरे पर टीम इंडिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। जिसकी शुरुआत 20 जून से होने जा रही है। इस दौरे का पहला टेस्ट 20 से 24 जून को होगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से 6 जुलाई तक खेला जाएगा।

10 जुलाई से 14 जुलाई सीरीज का तीसरा टेस्ट होगा। तो वहीं चौथा टेस्ट मैच 23 से 27 जुलाई तक खेला जाएगा। सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त तक होगा।

भारत का बांग्लादेश दौरा

इंग्लैंड का दौरा खत्म करने के बाद टीम इंडिया (Team India) बांग्लादेश का दौरा करेगी। इस दौरे पर दोनों ही टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी। ये दौरा 17 अगस्त से 31 अगस्त तक होगा। 17, 20 और 23 अगस्त को 3 वनडे मैच होंगे। तो वहीं 26, 29 और 31 अगस्त को 3 टी20 इंटरनेशनल मैच होंगे।

वेस्टइंडीज करेगी भारत का दौरा

बांग्लादेश का दौरा खत्म होने के बाद वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर आएगी। जहां दोनों ही टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी। 2 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक होने वाली इस टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच 2 से 6 अक्टूबर तक खेला जाएगा। इसके बाद 10 से 14 अक्टूबर को दूसरा टेस्ट खेला जाएगा।

टीम इंडिया (Team India) करेगी ऑस्ट्रेलिया दौरा

भारतीय टीम वेस्टइंडीज से घर में सीरीज खत्म करने के बाद 19 अक्टूबर से 8 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी। जहां 3 मैचों की वनडे सीरीज और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। 19 अक्टूबर, 23 और 25 अक्टूबर को 3 वनडे मैच खेले जाएंगे। तो वहीं 29 अक्टूबर को पहला, 31 अक्टूबर को दूसरा टी20 मैच तो साथ ही 2, 6 और 8 नवंबर को बाकी बचे 3 टी20 मैच खेले जाएंगे।

दक्षिण अफ्रीका करेगी भारत का लंबा दौरा

भारत ऑस्ट्रेलिया की चुनौती निपटने के बाद भारत के लिए उड़ान भरेगी। जहां अपनी सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका के साथ एक बहुत लंबी सीरीज है। इस दौरे पर 14 अक्टूबर से 19 दिसंबर तक 2 टेस्ट 3 वनडे और 5 टी20 मैच होंगे। शुरुआत टेस्ट सीरीज से होगी। 14 से 18 नवंबर तक दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच होगा। इसके बाद 22 से 26 नवंबर को दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। वहीं 30 नवंबर से वनडे सीरीज का आगाज होगा। दूसरा मैच 3 दिसंबर और तीसरा मैच 6 दिसंबर को होगा। इसके बाद टी20 सीरीज खेली जाएगी। 9 दिसंबर, 11 दिसंबर, 14 दिसंबर, 17 दिसंबर और 19 दिसंबर को 5 टी20 मैच होंगे।

Also Read-