जून में खेला जाएगा फाइनल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच जून (7 से 11) में द ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। इसके लिए मंगलवार को बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड (team india) का ऐलान किया।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच जून (7 से 11) में द ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। इसके लिए मंगलवार को बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड (team india) का ऐलान किया।
रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) को टीम की कप्तानी सौंपी गई है, वहीं किसी भी प्लेयर को उपकप्तान नहीं बनाया गया है। आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी कर रहे अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की टेस्ट में वापसी हुई है।
WTC Final को जीतकर टीम इंडिया की नजर ट्रॉफी अपने नाम करने पर होगी। भारत ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से आईसीसी का कोई भी खिताब नहीं जीता है। ऐसे में रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में ट्रॉफी का सूखा खत्म करना चाहेंगे।
कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी का आगाज कर सकते हैं। तीसरे नंबर पर अनुभवी चेतेश्वर पुजारा और चौथे पर विराट कोहली का खेलना लगभग तय है। पुजारा काउंटी क्रिकेट में लगातार अच्छी पारियां खेल रहे हैं, वहीं विराट का बल्ला आईपीएल में आग उगल रहा है।
श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के चलते भारतीय स्क्वॉड में अनुभवी अजिंक्य रहाणे को मौका दिया गया है। रहाणे आईपीएल 2023 में एक से बढ़कर एक पारियां खेल रहे हैं। अब तक खेले 5 मैचों में उन्होंने 52.25 की शानदार औसत और 199 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट के साथ कुल 209 रन बनाए हैं। ऐसे में रहाणे को 5वें नंबर पर जगह
विकेटकीपिंग के लिए केएस भरत और केएल राहुल के बीच जंग देखने को मिलेगी। हालांकि बोर्ड ने बतौर विकेटकीपर भरत को शामिल किया है। ऐसे में उनके अंतिम 11 में खेलने के संभावना ज्यादा है।
इंग्लैंड की कंडीशन के हिसाब से रोहित शर्मा गेंदबाजों का चुनाव करना चाहेंगे। अगर विकेट सूखा है तो वह एक स्पिनर के साथ, वहीं अगर हल्की घास है तो दो स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकते हैं। टीम इंडिया 7वें नंबर पर रवींद्र जडेजा को मौका दे सकती है।
वहीं आठवें पायदान पर शार्दुल ठाकुर या आर अश्विन में से कोई एक खेल सकता है। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव को सौंपी जा सकती है।
{{ primary_category.name }}