तीसरे टेस्ट मैच के लिए लंदन पहुंची शुभमन गिल की सेना, 1-1 की बराबरी के बाद बढ़त लेने लॉर्ड्स में उतरी टीम इंडिया

IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले के लिए भारतीय टीम लंदन पहुंच गई है। एजबेस्टन में जीत के बाद भारत का आत्मविश्वास मजबूत है।

iconPublished: 08 Jul 2025, 12:39 AM

Team India Reached London: भारत इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। यह प्रतिष्ठित सीरीज "एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी" के तहत खेली जा रही है और अब तक दोनों टीमों ने दमदार क्रिकेट खेला है।

पहला मुकाबला इंग्लैंड ने अपने नाम किया था, लेकिन भारत ने एजबेस्टन में जोरदार वापसी करते हुए दूसरा टेस्ट 336 रन से जीत लिया, जिससे सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। इस सीरीज का अब तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर 10 जुलाई से खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम लंदन पहुंच गई है।

लंदन पहुंची टीम इंडिया

भारतीय टीम तीसरे टेस्ट मुकाबले के लिए लंदन पहुंच चुकी है। स्टार स्पोर्ट्स ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें भारतीय खिलाड़ी लॉर्ड्स पहुंचने की झलक दिखा रहे हैं। वीडियो में शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप समेत कई खिलाड़ी बस से उतरते हुए नजर आ रहे है।

लॉर्ड्स में भारतीय टीम का प्रदर्शन

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, जिसे क्रिकेट का मक्का कहा जाता है, भारतीय क्रिकेट के लिए हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है। भारत ने यहां अब तक कुल 19 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से सिर्फ 3 में जीत दर्ज की है, जबकि 12 मुकाबले हार गए और 4 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।

Akash Deep raises the ball after taking his fifth wicket, England vs India, 2nd Test, 5th day, Birmingham, July 6, 2025

भारत को पहली जीत 1986 में कपिल देव की कप्तानी में मिली थी, जिसमें चेतन शर्मा की घातक गेंदबाजी और वेंगसरकर की शतकीय पारी अहम रही। इसके बाद 2014 में इशांत शर्मा के 7 विकेट और 2021 में मोहम्मद सिराज व केएल राहुल के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने दो और यादगार जीत हासिल की।

जसप्रीत बुमराह की वापसी से मजबूत भारतीय टीम

इस मुकाबले में भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी तय है। बल्लेबाज अच्छे फॉर्म में है वही जसप्रीत बुमराह की वापसी से गेंदबाजी आक्रामन और मजबूत हो जाने वाला है। आकाश दीप और मोहम्मद सिराज काफी अच्छे फॉर्म में हैं।

Read also: India vs England Test: आकाश दीप के साथ हुआ अन्याय? 10 विकेट लेने के बावजूद मैन ऑफ द मैच बना अवॉर्ड नहीं मिला

Follow Us Google News