Team India Probable Playing 11 for Champions Trophy Final 2025 IND vs NZ: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 09 मार्च 2025 को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेला जाएगा। CRICKET
Team India Probable Playing 11: जानिए फाइनल मैच में कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11

Table of Contents
Team India Probable Playing 11 for Champions Trophy Final 2025 IND vs NZ: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 09 मार्च 2025 को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में तीसरी बार खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी, जबकि न्यूजीलैंड की टीम भी अपने दूसरे चैंपियंस ट्रॉफी खिताब के लिए मैदान पर उतरेगी।
Team India Probable Playing 11 for Champions Trophy Final 2025 IND vs NZ
Spirits are high in the India camp ahead of the #ChampionsTrophy decider against New Zealand 🙌
— ICC (@ICC) March 8, 2025
More 👉 https://t.co/M0gO8xFgCS pic.twitter.com/kfKIw5OldY
आपको बताते चलें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) पर सलामी जोड़ी की बड़ी जिम्मेदारी है। इन दोनों से टीम को अच्छी और आक्रमक शुरुआत की उम्मीद है। उसके अलावा विराट कोहली (Virat Kohli), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और केएल राहुल (KL Rahul) जैसे बल्लेबाजों की मौजूदगी से भारतीय मध्यक्रम बेहद मजबूत दिखता है। कोहली का अनुभव और फॉर्म टीम के लिए संजीवनी का काम करेगा, जबकि अय्यर और राहुल की आक्रामक बल्लेबाजी से रन गति को बनाए रखने में मदद मिलेगी।
Team India Probable Playing 11: ऑलराउंडर खिलाड़ियों की भरमार
#TeamIndia need just 12 runs from the last 3 overs 💪
— BCCI (@BCCI) March 4, 2025
Updates ▶️ https://t.co/HYAJl7biEo#INDvAUS | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/Gq8TOKukCg
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और अक्षर पटेल (Axar Patel) जैसे ऑलराउंडरों की मौजूदगी से टीम का संतुलन बेहतरीन है। ये खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनों से मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं, जो फाइनल जैसे महत्वपूर्ण मुकाबले में निर्णायक साबित हो सकता है। इन तीनों के बदौलत टीम इंडिया काफी मजबूत नज़र आती हैं।
Team India Probable Playing 11: स्पिनरों पर दारोमदार
Excellent bowling and fielding display this from #TeamIndia!
— BCCI (@BCCI) March 4, 2025
Australia 252/8 with two overs to go
Updates ▶️ https://t.co/HYAJl7biEo#INDvAUS | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/uBc2nlgt6q
दुबई की पिच स्पिनरों के लिए अनुकूल मानी जाती है, और भारतीय टीम के पास रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav), अक्षर पटेल (Axar Patel) और वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) जैसे स्पिन विकल्प हैं। इन गेंदबाजों की विविधता और अनुभव न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकती है। विशेष रूप से, वरुण चक्रवर्ती की मिस्ट्री स्पिन और कुलदीप यादव की कलाई की स्पिन महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
Team India Probable Playing 11: तेज गेंदबाजी का जिम्मा मोहम्मद शमी के कंधों पर
Steve Smith ✅
— BCCI (@BCCI) March 4, 2025
Glenn Maxwell ✅
One brings two! 🔥🔥
Timber strikes courtesy of Mohd. Shami and Axar Patel!
Updates ▶️ https://t.co/HYAJl7biEo#TeamIndia | #INDvAUS | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/lEcZlRWhOn
गौरतलब है कि कल के मैच के लिए हम भारत की संभावित प्लेइंग 11 (Team India Probable Playing 11) में तेज गेंदबाजी का जिम्मा मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के कंधों पर है। जिनका साथ हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) निभाएंगे। इन दोनों से टीम इंडिया को जल्दी विकेट लेने की उम्मीद है।
भारतीय संभावित प्लेइंग इलेवन (Team India Probable Playing 11):-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और वरूण चक्रवर्ती।