WTC Points Table: जीत के साथ चमकी भारत की किस्मत, हारने वाली इंग्लैंड का पॉइंट्स टेबल में हुआ बुरा हाल? जानें ताजा अपडेट

WTC Points Table: इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में दूसरा टेस्ट मैच जीतने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया को बहुत बड़ा फायदा हुआ है, जिसने लंबी छलांग लगाई है।

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 07 Jul 2025, 09:30 AM
iconUpdated: 07 Jul 2025, 09:34 AM

WTC Points Table: एजबेस्टन टेस्ट में शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 336 रन से जीत हासिल की है। इस जीत में भारत के हर एक खिलाड़ी का बहुत बड़ा योगदान रहा। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने डब्लूटीसी 2025-27 साइकिल की पॉइंट्स टेबल में बहुत बड़ी छलांग लगाई है और उसने अब इंग्लैंड को पीछे छोड़ दिया है।

इसी के साथ पॉइंट्स टेबल में एक बहुत बड़ा फेरबदल नजर आ रहा है जो इंग्लैंड के लिए डबल झटका साबित हो सकता है।

प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंचा भारत

एजबेस्टन टेस्ट में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया के अब 12 पॉइंट्स हो चुके हैं जिसके 50 पॉइंट्स प्रतिशत है। इसी के साथ टीम इंडिया ने डब्लूटीसी के नए चक्र में अपना खाता खोल लिया है। वहीं इंग्लैंड की बात करें तो वो इस वक्त पॉइंट्स टेबल में भारत के बराबर है लेकिन लिस्ट में भारत से पीछे है।

WTC Points Table
WTC Points Table

12 पॉइंट्स लेकर 50 पॉइंट्स प्रतिशत के साथ इंग्लैंड पांचवे नंबर पर है, जो इससे पहले दूसरे नंबर पर थे। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम 12 अंक और 100 पॉइंट प्रतिशत के साथ टॉप पर है।

इंग्लैंड के खिलाफ दर्ज की ऐतिहासिक जीत

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने अब वापसी कर ली है। लीड्स में पहला टेस्ट हारने के बाद बर्मिंघम के एजबेस्टन में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 336 रन के बड़े अंतर से हराया है।

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 587 रन बनाए जिसके जवाब में इंग्लैंड 407 रन पर ऑल आउट हो गई। फिर भारत ने अपनी दूसरी पारी को 427 रन पर घोषित कर दिया जब इंग्लैंड की टीम 608 रन के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी तो वह 271 रन पर ही ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से दूसरी पारी में आकाशदीप ने 6 विकेट लिए।

Read Also: IND vs ENG 3rd Test: कब और कहां खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड का तीसरा टेस्ट? जानें इंडिया में कितने बजे से होगा शुरू

Follow Us Google News