Team India: भारतीय टीम सिडनी टेस्ट में मुश्किल स्थित में नजर आ रही है। दरअसल दूसरी पारी में एक बार फिर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज बड़ी शुरुआत देने में नाकाम रहे। केएल राहुल और यशस्वी जयसवाल अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। इसका खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा है। आइए विस्तार से दोनों की बैटिंग के बारे में चर्चा कर लेते हैं।
दूसरी पारी में भी नाकाम रहे Team India के ओपनर
टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 181 रनों पर समेट दिया। इसी के साथ मेहमान टीम को 4 रनों की बढ़त हासिल हुई। दूसरी पारी में जब भारत बैटिंग करने उतरा, तो मिचेल स्टार्क के पहले ही ओवर में यशस्वी जयसवाल ने 4 चौके लगाकर शानदार शुरुआत दी। वहीं उनके बाद केएल राहुल ने भी कुछ आकर्षक शॉट खेले।
यह देखने के बाद ऐसा लगा कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को बड़ा लक्ष्य देने में कामयाब हो जाएगी। हालांकि ये सिलसिला अधिक देर तक नहीं चला। पहली पारी में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले ऑस्ट्रेलियाई पेसर स्कॉट बोलैंड ने इस पार्टनरशिप को तोड़ने का काम किया। दाएं हाथ के बॉलर की एक इन स्विंग बॉल पर राहुल क्लीन बोल्ड हो गए। उन्होंने 20 गेंदों पर 13 रन बनाए। इसमें 2 चौके शामिल थे।
केएल राहुल के आउट होने के बाद जयसवाल भी अधिक देर क्रीज पर टिकने में नाकामयाब रहे। बोलैंड की एक कहर बरपाती गेंद पर ये 23 वर्षीय बल्लेबाज गच्चा खा गए और उनके स्टंप्स बिखर गए। यशस्वी ने 35 बॉल का सामना किया और उनके बल्ले से 22 रन निकले। इसमें 4 चौके शामिल रहे। समाचार लिखे जाने तक भारत का स्कोर 2 विकेट पर 47 रन था।