IPL 2025 में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की खराब फॉर्म Team India के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के तहत इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय सलामी जोड़ी की फॉर्म पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
इंग्लैंड दौरे से पहले फ्लॉप हुए Team India के ओपनर, IPL 2025 में रोहित-जायसवाल का बल्ला शांत

Table of Contents
इस वक़्त दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग भारतीय प्रीमियर लीग चल रही है जिसमें दुनिया भर से खिलाड़ी हिस्सा लेने के लिए आते हैं। हालांकि इस टूर्नामेंट में अभी तक कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने निराश किया हैं जिस कारण काफी ज्यादा चर्चा हो रही हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले साइकल के लिए Team India को जून में इंग्लैंड के दौरे पर जाना है जहाँ इस सीरीज के दौरान दोनों ही टीमों के बीच 5 टेस्ट मुकाबले खेले जाएंगे। इस सीरीज का आगाज़ 20 जून को होगा लेकिन भारतीय टीम के सामने काफी सवाल हैं।
फॉर्म में नहीं है Team India के बल्लेबाज़:
Team India के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल का बल्ला अभी तक आईपीएल में खामोश रहा है जो उनके फॉर्म को लेकर सवाल खड़ा करता हैं। Team India के लिए टेस्ट क्रिकेट में काफी समय से यह दोनों खिलाड़ी पारी की शरूआत करते हुए नज़र आते हैं।
रोहित शर्मा दोनों मुकाबलों में फ्लॉप
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए अभी तक आईपीएल का सफर निराशाजनक रहा है जहाँ चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मुकाबले में वें डक पर आउट हो गए थे। वहीं इसके बाद दूसरे मुकाबले में भी वें सिर्फ 8 रन ही बना पाए थे जो दर्शाता है कि वें अच्छे फॉर्म में नहीं हैं।
यशस्वी जायसवाल को नहीं मिल रही शरूआत:
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए यशस्वी जायसवाल का बल्ला भी खामोश रहा हैं। इस सीजन में उन्होंने अभी तक 3 मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने क्रमशः 1, 29 और 4 रन बनाए हैं। वें बल्लेबाज़ी करते हुए कुछ ख़ास फॉर्म में नज़र नहीं आ रहे है और इसी कारण भारतीय टीम में सलामी जोड़ी को लेकर फैंस के लिए चिंता बढ़ते जा रही हैं।
Read More Here:
कभी नहीं सुना होगा ऐसा सैलरी हाइक, सात साल में 10 गुना बढ़ी श्रेयस अय्यर की IPL सैलरी