न्यूजीलैंड की चुनौती के लिए Team India है तैयार, केएल राहुल ने बीसीसीआई के व्लॉग में बताया क्या होगा टीम का प्लान

Team India: भारतीय टीम रविवार 2 मार्च को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड से लोहा लेने उतरेगी। ग्रुप-ए में मौजूद ये दोनों ही धुरंधर टीमें सेमीफाइनल में अपनी सीट पक्की कर चुकी है। उस लिहाज से इस मुकाबले में दोनों टीमें अपने बेंच स्ट्रेंग्थ को आजमाती हुई नजर आ सकती है।

icon द्वारा राज किरन
iconPublished: 02 Mar 2025, 02:18 PM
iconUpdated: 12 Mar 2025, 04:14 PM

Team India: भारतीय टीम रविवार 2 मार्च को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड से लोहा लेने उतरेगी। ग्रुप-ए में मौजूद ये दोनों ही धुरंधर टीमें सेमीफाइनल में अपनी सीट पक्की कर चुकी है। उस लिहाज से इस मुकाबले में दोनों टीमें अपने बेंच स्ट्रेंग्थ को आजमाती हुई नजर आ सकती है।

कीवी टीम की चुनौती का सामना करने के लिए टीम इंडिया (Team India) पूरी तरह से तैयार है। विकेटकीपर बैटर केएल राहुल (KL Rahul) ने बीसीसीआई के व्लॉग में इन तैयारियों पर चर्चा की। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसके बारे में जानने वाले हैं।

न्यूजीलैंड के चैलेंज के लिए Team India है तैयार

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम रविवार 2 मार्च को भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच की मेजबानी करने वाला है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ये मैच नंबर-12 होगा। ग्रुप स्टेज का ये आखिरी मैच रहेगा। टूर्नामेंट की 4 सेमीफाइनलिस्ट का पता चल चुका है। ग्रुप-ए से भारत व न्यूजीलैंड, वहीं ग्रुप-बी से साउथ अफ्रीका व ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है।

भारत-न्यूजीलैंड मैच में जो भी टीम जीतेगी, उनकी भिड़ंत ग्रुप-बी की दूसरी नंबर की टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ होगी। इस मुकाबले के लिए इंडियन टीम तैयार है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर एक वीडियो जारी की। इसमें केएल राहुल व्लॉग बनाते हुए नजर आ रहे हैं।

उन्होंने इस वीडियो में कहा कि आईसीसी के मिनी वर्ल्ड कप में लगातार दो जीत से टीम के हौसले बुलंद हैं। उन्होंने जीत की आदत को अच्छा बताया। साथ ही इसमें केएल टीम इंडिया (Team India) की बल्लेबाजी, गेंदबाजी व फील्डिंग डिपार्टमेंट की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए। इस वीडियो में टीम के प्रैक्टिस सेशन को कवर किया गया।

यहां देखें वीडियो:

Read More Here:

IND vs NZ मैच में इन 10 खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त जंग, मैदान में उगलेंगे आग

Follow Us Google News