Team India: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम 9 मार्च को भारत बनाम न्यूजीलैंड आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल मुकाबले की मेजबानी करेगा। इस मैच में टीम इंडिया (Team India) का पलड़ा भारी रहने की संभावना है। गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट में यह टीम अजेय रही है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने बैटिंग, बॉलिंग व फील्डिंग तीनों क्षेत्रों में अपना लोहा मनवाया है।

इसके अलावा दुबई के मैदान पर इंडियन टीम का ट्रैक रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। मेन इन ब्लू यहां आज तक एक भी वनडे मैच नहीं हारा है। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसपर चर्चा करने वाले हैं।

दुबई के मैदान पर अजेय है Team India

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया (Team India) ने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 6 विकेटों से हराया था। वहीं दूसरे मैच में पाकिस्तान को भी इस टीम ने 6 विकेटों से अंतर से धूल चटाई। ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम 44 रनों से जीत दर्ज करने में सफल रही थी।

वहीं इंडियन टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेटों से हराकर टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बनाई। बता दें कि इससे पहले भारतीय टीम ने साल 2018 में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एकदिवसीय मुकाबले खेले थे। दरअसल यहां एशिया कप का आयोजन किया गया था।

इस इवेंट में टीम इंडिया ने कुल 6 मुकाबले खेले थे। इसमें से यह टीम कुल 5 मैचों में जीत दर्ज करने में सफल रही थी। वहीं एक मैच टाई रहा था। फाइनल में इंडियन टीम ने बांग्लादेश को हराकर एशिया कप का खिताब जीता था। दिलचस्प बात ये है कि रोहित शर्मा ने इस टीम की अगुवाई की थी, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी भी शामिल थे।

इस मैदान पर भारत का जीत का प्रतिशत 100 है। उस लिहाज से यह कहना गलत नहीं होगा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया (Team India) जीत की दावेदार रहेगी।

Read More Here:

IND vs NZ Final Live Streaming: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में होगी खिताबी जंग, जानें कब कहां और कैसे देखें लाइव