जून महीने में टीम इंडिया (Team India) को जो इंग्लैंड का दौरा करना है, उससे पहले देखा जाए तो बीसीसीआई में अब रणनीति बनानी शुरू कर दी है। अभी आधिकारिक रूप से टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन कई ऐसे खिलाड़ी है जिनका इस दौरे पर जाना स्पष्ट रूप से झलक रहा है।
पहला मौका होगा जब टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट में वापसी करना है। यही वजह है कि एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी यहां नज़र आएंगे। इस वक्त अश्विन के संन्यास के बाद भारत (Team India) को एक ऐसे खिलाड़ी की पहचान हुई है जो मिस्ट्री स्पिनर नाम से पहचाना जा रहे हैं और हर हाल में इंग्लैंड का दौरा करने के लिए उत्सुक है।
Team India को मिला दूसरा अश्विन

हम यहां टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं कुलदीप यादव है जो अपनी स्पिन गेंदबाजी से अच्छे से अच्छे बल्लेबाजों को चकमा देने का काम करते हैं। आपको बता दे कि बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी में रवीचंद्रन अश्विन जो बतौर स्पिनर टीम इंडिया में खेल रहे थे, उन्होंने अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है जिनके जाने के बाद अब कुलदीप यादव स्थाई रूप से टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा होने वाले हैं।
हाल ही में इस खिलाड़ी ने कई बड़े-बड़े मुकाबले में बेहतरीन खेल दिखाया है फिर चाहे चैंपियन ट्रॉफी हो या टी-20 वर्ल्ड कप हो। हर फॉर्मेट में इस खिलाड़ी के अंदर अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को फसाने की क्षमता नजर आती है, जो टेस्ट में भी अब वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं।
इंग्लैंड दौरे पर मचाएगा धमाल
20 जून से टीम इंडिया (Team India) का इंग्लैंड दौरा शुरू होगा जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। ऐसे में टेस्ट में तिहरा मुकाबले की 14 इनिंग में 56 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव की भूमिका काफी अहम होगी, जिन्होंने टेस्ट में चार फाइवर और 3 चार विकेट हाँल किए हैं।
आखरी बार साल 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कुलदीप यादव ने टेस्ट मुकाबला खेला था। उसके बाद से ही वह टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। वजह यह थी कि उनकी जगह अश्विन को लगातार मौके मिल रहे थे लेकिन अब अश्विन नहीं है तो उनकी गैर मौजूदगी में टीम इंडिया (Team India) के लिए कुलदीप यादव एक मजबूत विकल्प बनकर सामने आ रहे हैं।
Read Also: IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने प्लेइंग 11 में किए बड़े बदलाव, अब प्लेऑफ़ की टिकट पक्की!
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।