MS Dhoni Birthday: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी आज, 07 जुलाई को अपना जन्मदिन मना रहे हैं, जिन्हें टीम इंडिया ने एजबेस्टन टेस्ट जीतकर बर्थडे गिफ्ट दिया है।
MS Dhoni को 44वें जन्मदिन पर टीम इंडिया ने दिया एतिहासिक जीत का तोहफा, एजबेस्टन फतह करके माही का बर्थडे बना दिया और भी खास

MS Dhoni Birthday: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जिनकी गिनती भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में होती है, आज वो अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं। धोनी के बर्थडे को टीम इंडिया ने और भी ज्यादा स्पेशल बना दिया है।
शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने एजबेस्टन में इंग्लैंज को 336 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। एजबेस्टन में टीम इंडिया ने पिछले 58 सालों का सूखा खत्म कर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 1-1 से बराबरी कर ली है।
टीम इंडिया ने धोनी का बर्थडे बना दिया खास
एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया की जीत एमएस धोनी के लिए उनके बर्थडे का सबसे बड़ा तोहफा इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि अपनी कप्तानी में साल 2011 में उन्होंने यहां टीम को जीत दिलाने की कोशिश की थी, पर वो इसमें कामयाब नहीं हो पाए। ऐसे में इससे बेहतर संयोग और कोई नहीं हो सकता कि धोनी के जन्मदिन पर भारत ने ये खास उपलब्धि हासिल की है।
Men's T20 World Cup ✅
— BCCI (@BCCI) July 7, 2025
Men's ODI World Cup ✅
Champions Trophy ✅
Happy birthday to @msdhoni, former #TeamIndia Captain & one of the finest to have ever graced the game 🎂 👏 pic.twitter.com/it442btznm
एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने भारत को 3 आईसीसी ट्रॉफियां जिताई। जिसमें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2007, वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 शामिल है। धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया को कई ऐसी ऐतिहासिक जीत मिली जो आज भी सुनहरे अक्षरों में दर्ज है।
टीम इंडिया ने एजबेस्टन में रचा इतिहास
टीम इंडिया ने एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड के चारों खाने चित कर दिए। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही टीम इंडिया कमाल की रही जिस वजह से शुरू से ही भारत ने दूसरे टेस्ट में अपना दबदबा बनाए रखा और 336 रनों से जीत हासिल की। आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि एजबेस्टन में आठ दिग्गज कप्तानों ने जीत हासिल करने की कोशिश जरूर की लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए।
Smiles, Hugs and Handshakes 👌#TeamIndia rejoice after completing their comprehensive win in the second Test 🎉#ENGvIND pic.twitter.com/bOhgOHLiW5
— BCCI (@BCCI) July 6, 2025
इसमें नवाब पटौदी, अजीत वाडेकर, श्रीनिवास वेंकटराघवन, कपिल देव, मोहम्मद अजहरूद्दीन, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गजों का नाम शामिल हैं। जिन्हें पीछे छोड़ते हुए शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया। गिल की कप्तानी में बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 336 रनों की जीत के बाद अब भारत ने इस सीरीज में 1-1 की बराबर कर ली है।