आईपीएल (IPL) की समाप्ति के बाद टीम इंडिया को अगले महीने में इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया ने अभी तक कोई भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। यही वजह है कि इंग्लैंड के खिलाफ यह सीरीज कई मायनों में अहम होगी, जहां टीम इंडिया में एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को मौका मिलेगा जो सालों से बाहर चल रहे हैं और उन खिलाड़ियों की भी वापसी होगी जिन्होंने आईपीएल में दमदार खेल दिखाया है।
IPL: सालों बाद रहाणे- पुजारा को टीम में मौका

अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा यह दोनों ही ऐसे खिलाड़ी माने जाते हैं जिन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में हमेशा से ही भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यही वजह है कि अब इंग्लैंड दौरे पर इन्हें वापस लाया जा सकता है। अंतिम बार 2023 वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया का हिस्सा थे। वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के बाद से ही चेतेश्वर पुजारा को टीम में मौका नहीं मिला है।
यही वजह है कि अब इन खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में जिस तरह का खेल दिखाया है, वह इंग्लैंड दौरे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इन खिलाड़ियों के पास टेस्ट फॉर्मेट का बेहतरीन अनुभव है जो रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को मजबूती दिलाने का काम कर सकते हैं।
इन IPL स्टार का होगा डेब्यू
आईपीएल (IPL) में गुजरात टाइटंस के लिए हर मैच में बेहतरीन पारी खेलने वाले साई सुदर्शन को काफी लंबे समय के बाद टीम इंडिया की जर्सी पहनने का मौका मिल सकता है। इस सीजन आईपीएल में सुदर्शन ने 10 मैंचो में अभी तक 504 रन बनाए हैं और पांच बार ऐसे मौके रहे हैं जब उन्होंने 50 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया है।
यही वजह है कि उनके यह शानदार आंकड़े इंग्लैंड दौरे पर उन्हें शामिल करने के लिए मैनेजमेंट को प्रेरित कर रहे हैं। दरअसल 20 जून से 31 जुलाई तक भारत और इंग्लैंड के बीच यह सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए मई के अंतिम सप्ताह में टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है।
Read Also: अचानक इस खिलाड़ी को मिली टीम इंडिया की कमान, IPL में बल्ले से कहर मचाकर BCCI को किया इंप्रेस
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।