Table of Contents
Team India Fans Celebrate in Pune after Champions Trophy Final Win: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल एक रोमांचक मुकाबला साबित हुआ, जहां भारत (India) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) को हराकर खिताब अपने नाम किया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल था, लेकिन पुणे (Pune) में यह खुशी किसी त्योहार से कम नहीं थी। जी हाँ, महाराष्ट्र के प्रसिद्ध शहर पुणे में फैंस ने पूरी रात तक भारतीय टीम (Team India) की जीत का जश्न मनाया। नाच और गानों के साथ-साथ लोगों ने जमकर डांस भी किया। देश के हर हिस्से से इस तरह के वीडियो सामने आ रहे हैं।
Team India Fans Celebrate in Pune after Champions Trophy Final Win
#WATCH | Maharashtra: A large number of team India fans celebrate in Pune after India wins #iccchampionstrophy2025 pic.twitter.com/T27B2SnGbB
— ANI (@ANI) March 9, 2025
आपको बताते चलें कि टीम इंडिया (Team India) की इस जीत के बाद पुणे में शिवाजी नगर, कोरेगांव पार्क, डीपी रोड, फर्ग्यूसन कॉलेज रोड और एमजी रोड जैसी जगहों पर हजारों क्रिकेट प्रेमी सड़कों पर उतर आए। फैंस ने भारत माता की जय और विजयी विश्व तिरंगा प्यारा जैसे नारे लगाए और पूरे शहर में जीत का जश्न मनाया। कई जगहों पर लोगों ने ढोल-ताशों की धुन पर नाच-गाना किया, जिससे पूरे माहौल में उत्साह और जोश भर गया।
Team India Fans Celebrate: फैंस ने आतिशबाजी और तिरंगा लहराकर मनाई खुशी
पुणे के कई इलाकों में फैंस ने आतिशबाजी की और राष्ट्रीय ध्वज लहराकर अपनी खुशी जाहिर की। विशेष रूप से कोरेगांव पार्क और एमजी रोड पर सैकड़ों लोग तिरंगे के साथ विजय जुलूस निकालते नजर आए। इस दौरान क्रिकेट फैंस ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) और अन्य खिलाड़ियों के नाम के नारे भी लगाए।
Team India Fans Celebrate: फैंस ने खिलाड़ियों को बताया असली हीरो
इस ऐतिहासिक जीत के बाद पुणे में क्रिकेट प्रेमियों ने भारतीय टीम की जमकर तारीफ की। कई फैंस ने कहा कि रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम का संतुलित प्रदर्शन इस जीत की बड़ी वजह बनी। इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर भारत के सभी विजेता खिलाड़ियों की हर तरफ वाह-वाही हो रही है। फैंस ने दिग्गजों को अपने सिर आँखों पर बैठा लिया। लोगों ने आधी रात तक जश्न मनाते हुए सड़कों को जाम करके रखा। कहीं-कहीं पर तो पुलिस बल का उपयोग करके भीड़ को हटाया गया।
भारत की लगातार दूसरी आईसीसी ट्रॉफी जीत
भारत ने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) जीतकर आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया था। अब 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर भारत ने लगातार दूसरी बार आईसीसी टूर्नामेंट जीता, जिससे फैंस की खुशी दोगुनी हो गई। यह पहली बार हुआ कि भारत ने लगातार दो बड़े आईसीसी टूर्नामेंट जीते, जिससे रोहित शर्मा को अब तक के सबसे सफल भारतीय कप्तानों में शामिल किया जा रहा है।
गौरतलब है कि टीम इंडिया (Team India) की इस शानदार जीत ने पूरे देश को जश्न मनाने का मौका दिया, लेकिन पुणे में जो उत्साह देखने को मिला, वह किसी ग्रैंड फेस्टिवल से कम नहीं था। क्रिकेट फैंस ने आतिशबाजी, नाच-गाना और तिरंगा लहराकर इस ऐतिहासिक जीत को सेलिब्रेट किया। यह जश्न न केवल टीम इंडिया की जीत का था, बल्कि हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी के गर्व और जुनून का प्रतीक भी था!
READ MORE HERE :
फाइनल में फील्डिंग करने क्यों नहीं आए केन विलियमसन? मिल गया जवाब; वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान
2025 चैंपियंस ट्रॉफी के हीरो, जानें किसे मिला गोल्डन बैट-बॉल और कौन बना प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
फाइनल के बाद रवींद्र जडेजा ODI से लेंगे संन्यास? विराट कोहली ने इस तरह दिए संकेत