Table of Contents
Team India को जून में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड जाने है। इस सीरीज से पहले अभी सारे खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा ले रहे है और अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरने में लगे हुए हैं। वहीं आईपीएल के तुरंत बाद ही Team India को इस सीरीज के लिए रवाना होना पड़ेगा।
इस टेस्ट सीरीज के लिए Team India ने अभी तक स्क्वाड का एलान नहीं किया हैं। पिछले कुछ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा हैं जहाँ न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज गंवाई थी, वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी हम सीरीज जीत नहीं पाए थे जिस वजह से पहली बार हम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए थे।
किसे मिलेगी कप्तानी:
इस टेस्ट सीरीज से पहले भी तक कप्तान भी सामने निकल कर नहीं आया हैं। इसी वजह से ये देखना दिलचस्प होगा कि टीम किसे कप्तान बनाती है क्योंकि रोहित शर्मा की कप्तानी में हमने कुछ बड़े सीरीज गवाए है जो इस सवाल को बहुत मजबूत करता हैं।
इस खिलाड़ी को मिलेगी जिम्मेदारी:
मीडिया रिपोर्ट्स की मानी जाए तो इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा को टीम की कमान सौपी जा सकती हैं। रोहित शर्मा के लिए Team India के साथ पिछला कुछ समय इतना अच्छा नहीं रहा लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खिताब जीता कर उन्होंने सभी को साबित कर दिया था।
कौन होगा उपकप्तान
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान जसप्रीत बुमराह ही टीम के उपकप्तान थे और उन्होंने कुछ मुकाबलों में कप्तानी भी की थी। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बीसीसीआई इस मामले में कोई भी बदलाव नहीं करना चाहेगी। इसी वजह से जसप्रीत बुमराह ही टीम के उपकप्तान होने वाले हैं।
Team India की संभावित स्क्वाड:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, ध्रुव जुरैल, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत, करुण नायर , मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुणशार्दुल ठाकुर , हर्षित राणा
Read More Here: