India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मोर्ने मार्कल (Morne Morkel) ने इंग्लैंड के हैरी ब्रूक (Harry Brook) के चैलेंज का मुंहतोड़ जवाब दिया।
टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने दिया हैरी ब्रूक को दिया मुंहतोड़ जवाब, अंग्रेज खिलाड़ी को अब हो रहा होगा पछतावा

India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का आज आखिरी दिन है। एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया जीत से बस 7 विकेट दूर है तो वहीं इंग्लैंड की टीम को इस मैच में जीत हासिल करने के लिए आखिरी दिन 536 रन बनाने होंगे।
एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने शानदार 269 रनों की पारी खेली थी। जवाब में इंग्लैंड के हैरी ब्रूक और विकेट कीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने शतकीय पारी खेलने के साथ-साथ रिकॉर्डतोड़ साझेदारी की थी। एक ओर जहां जेमी स्मिथ ने पहली पारी में नाबाद 184 रन बनाए थे तो वहीं दूसरी ओर हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने 158 रन। इस पारी के बाद हैरी ब्रूक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था वो किसी भी टारगेट को चेज कर सकते हैं।
मोर्कल ने कसा हैरी ब्रूक पर तंज
अब जब एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड की टीम को आखिरी दिन यानी पांचवे दिन 536 रन के विशाल टारगेट का पीछा करना है तो अंग्रेजों की हालत खराब हो गई है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के तीन धाकड़ बल्लेबाज पवेलियन रवाना हो चुके हैं। ऐसे में टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel) ने हैरी ब्रूक के मजे लेते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, उन्होंने कहा था कि जो भी टारगेट होगा वे उसका पीछा करेंगे। मैं क्रिकेट के रोमांचक दिन के लिए तैयार हूं।’ मोर्ने मार्कल के इस बयान से इंग्लैंड खेमे में खलबली तो जरूर मची होगी।
View this post on Instagram
India's Bowling coach Morne Morkel said - "Harry Brook said yesterday that they will chase, in for an exciting day of cricket". (Sahil Malhotra). pic.twitter.com/jBpHjvN85M
— Tanuj (@ImTanujSingh) July 5, 2025
हैरी ब्रूक का बयान उनकी टीम को पड़ सकता है भारी
हैरी ब्रूक का ये बयान कहीं उनकी टीम पर ही भारी न पड़ जाए। हालांकि, हैरी ब्रूक अभी आउट नहीं हुए। पांचवें दिन जब इंग्लैंड की टीम पारी शुरू करने आएगी तो हैरी ब्रूक और ओली पॉप क्रीज पर होंगे। हैरी ब्रूक का टेस्ट क्रिकेट में कमाल का रिकॉर्ड रहा है।
इंग्लैंड के लिए आखिरी दिन 90 ओवर में 536 का टारगेट चेज करना एक असंभव कार्य होगा। आपको बता दें कि टीम इंडिया ने आज तक एजबेस्टन में कोई टेस्ट नहीं जीता है। अगर आज भारतीय टीम इंग्लैंड को ऑलआउट करती हैं तो शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया इतिहास में एक सुनहरा पन्ना जोड़ेगी।