Team India: भारतीय बल्लेबाजों का टेस्ट क्रिकेट में खराब प्रदर्शन जारी है। सिडनी टेस्ट जोकि इस टीम के लिए करो या मरो वाला मैच है, इस मुकाबले की पहली पारी में टीम इंडिया (Team India) केवल 185 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम की ओर से सर्वोच्च स्कोर ऋषभ पंत (40) का रहा। बता दें कि पिछले 8 टेस्ट में यह 7वां मौका है जब भारतीय टीम पहली पारी में 80 ओवर के भीतर ऑलआउट हो गई। आइए विस्तार से पूरी बात इस आर्टिकल में आगे जान लेते हैं।
Team India की बैटिंग ने पिछले 8 टेस्ट में किया है निराश
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। जसप्रीत बुमराह (22) ने आखिरी में कुछ ताबड़तोड़ चौके लगाकर टीम का स्कोर 185 तक पहुंचाया। एक समय ऐसा लगा रहा था कि भारत 150 का भी आंकड़ा नहीं छू पाएगा। हालांकि ये पहला मौका नहीं है, जब भारतीय टीम किसी टेस्ट मैच की पहली पारी में 80 ओवर में भीतर ऑलआउट हो गई।
पिछले 8 मुकाबले में यह सातवां मौका था, जब टीम इंडिया ने यह शर्मनाक कारनामा किया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पूर्व इस टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में हिस्सा लिया था। इस सीरीज में भारत को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था।
हालांकि कमी इस टीम की बल्लेबाजी है। रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल जैसे धुरंधर अच्छी पारियां खेलने में नाकाम रहे हैं। इसका खामियाजा पूरी टीम को भुगतना पड़ा है। सिडनी टेस्ट की अगर बात करें तो टीम इंडिया के 185 रनों के जवाब में पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर 9 रन बना लिए थे।
Read More Here:
Ayush Mhatre ने तोड़ा Yashasvi Jaiswal का महान रिकॉर्ड, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
सिडनी टेस्ट में 142 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं Sam Konstas, सचिन का कीर्तिमान भी निशाने पर
TEAM INDIA के लिए 2024 का सबसे बेस्ट मोमेंट: देखें वीडियो, दिल हुआ गार्डन-गार्डन