IND vs ENG Test: कैच टपकाए, 4 बॉलर विकेट को तरसे, एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया ने कहां कर दिया ब्लंडर?

IND vs ENG Test: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल बड़ा ही रोमांचक रहा, लेकिन एक बार फिर टीम इंडिया से बहुत बड़ी गलती हो गई।

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 05 Jul 2025, 10:49 AM
iconUpdated: 05 Jul 2025, 10:53 AM

IND vs ENG Test: एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक टीम इंडिया ने अपनी स्थिति मजबूत बनाई हैं लेकिन कहीं ना कहीं देखा जाए तो एक बार फिर वही पुरानी गलती दोहराई गई जो लीड्स में भारत ने की थी।

फील्डिंग के दौरान टीम इंडिया के कई प्लेयर्स ने कैच छोड़े और 4 गेंदबाज तो ऐसे थे जो विकेट को तरस गए। टीम इंडिया के इन चार बॉलर्स की इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने जमकर कुटाई की।

विकेट लेने को तरसे 4 बॉलर

एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन एक तरफ मोहम्मद सिराज ने नई गेंद से कमाल करते हुए 6 विकेट हासिल किया। वहीं आकाशदीप ने भी हैरी ब्रूक का अहम विकेट लेकर इंग्लैंड को कमजोर करने की कोशिश की, लेकिन 4 भारतीय गेंदबाज यहां फ्लॉप रहे। यही वजह है कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाएं। एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया के स्पिनर्स से जो उम्मीद थी, वो उस मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए।

जडेजा ने 17 ओवर में 70 रन खर्च किए पर कोई विकेट नहीं मिला। वही वाशिंगटन सुंदर ने 14 ओवर में 73 रन दिए, पर कोई सफलता नहीं मिल पाई। कुछ ऐसा ही हाल प्रसिद्ध कृष्णा का रहा जिन्होंने 13 ओवर में 72 रन दिए और खाली हाथ लौटे। नीतीश कुमार रेड्डी ने भी 6 ओवर में 29 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया।

एजबेस्टन में भी छूटे कैच

टीम इंडिया ने लीड्स में जो पहला टेस्ट खेला था, उसमें खूब कैच टपकाए थे। जिसका इंग्लैंड ने भरपूर फायदा उठाया था और पहला मैच जीत सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। अब यही गलती टीम इंडिया एजबेस्टन में भी दोहरा रही हैं। भारत को दो बार विकेट लेने का मौका मिला जहां ऋषभ पंत ने स्मिथ का एक बहुत मुश्किल कैच छोड़ा।

IND vs ENG Test
IND vs ENG Test

इतना ही नहीं दूसरी बार में शुभमन गिल ने हैरी ब्रूक का कैच ड्रॉप कर दिया और इन दोनों ही खिलाड़ियों ने शतक बनाकर ये साबित कर दिया कि भारत ने इनका कैच छोड़कर कितना बड़ा ब्लंडर कर दिया है। टीम इंडिया अगर ये दो कैच ले लेती तो शायद इंग्लैंड की बैटिंग को कमजोर किया जा सकता था, पर ऐसा नहीं हो पाया।

Read Also: 'मियां मैजिक' पर दिग्गजों का रिएक्शन, सिराज की गेंदबाजी पर जमकर बरसे सोशल मीडिया के पोस्ट

Follow Us Google News