IND vs ENG 2nd Test: एजबेस्टन टेस्ट से पहले बढ़ाई गई टीम इंडिया की सुरक्षा, संदिग्ध पैकेट मिलने पर मचा बवाल

IND vs ENG 2nd Test: टीम इंडिया को दूसरा टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में खेलना है, जिससे पहले एक संदिग्ध पैकेट मिलने पर बवाल मच गया है। इस कारण खिलाड़ियों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 02 Jul 2025, 10:10 AM
iconUpdated: 02 Jul 2025, 11:34 PM

IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में जो दूसरा टेस्ट खेला जाना है, उससे पहले एक संदिग्ध पैकेट मिलने पर हड़कंप मच गया है। दरअसल ये पैकेट उसी जगह से पाया गया है, जहां टीम इंडिया होटल में रुकी हुई है। यही वजह है कि कई बिल्डिंग को खाली कराया गया है और टीम इंडिया के खिलाड़ियों को होटल से बाहर निकलने के लिए साफ मना किया गया है।

दरअसल प्लेयर्स जब प्रैक्टिस सेशन के बाद होटल में पहुंचे तो अचानक एक संदिग्ध वस्तु पाए जाने की खबर मिली जिसके बाद ही उन्हें होटल में रहने की सलाह दी गई।

इस कारण बढ़ाई गई खिलाड़ियों की सुरक्षा

बर्मिंघम सिटी सेंटर पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया गया, जिसमें ये बताया गया कि, "हमने बर्मिंघम सिटी सेंटर के सेंटेनरी स्क्वाड के आसपास घेराबंदी कर दी है और हम एक संदिग्ध पैकेट की जांच कर रहे हैं। हमें दोपहर 3 बजे से ठीक पहले इसकी जानकारी मिली थी, जिसे लेकर कई इमारतों को खाली कर लिया गया है। कृपया उस इलाके में जाने से बचे"।

अक्सर ये देखा जाता है कि खिलाड़ी जिस होटल में ठहरे होते हैं, वहां आसपास घूमते हैं और ब्रॉड स्ट्रीट जाते हैं, लेकिन फिलहाल कुछ समय के लिए इस पर रोक लगा दी गई है। जब से टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर आई है तभी से खिलाड़ियों को होटल के आसपास इलाकों में तफरी करते देखा गया है। हालांकि पूरे मामले पर बर्मिंघम पुलिस ने काबू पा लिया है और मैच पर किसी तरह का कोई खतरा नहीं है, बस थोड़ी सुरक्षा बढ़ी है।

दूसरे टेस्ट में वापसी करना चाहेगी टीम इंडिया

दूसरे टेस्ट के लिए एजबेस्टन में शुभमन गिल के साथ आठ खिलाड़ियों ने प्रेक्टिस की, जबकि टीम इंडिया के 10 और खिलाड़ियों को आराम करते हुए देखा गया।

IND vs ENG 2nd Test
IND vs ENG 2nd Test

इस वक्त देखा जाए तो इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट से पहला टेस्ट हार कर टीम इंडिया इस सीरीज में पीछे नजर आ रही है, जहां एजबेस्टन में शुभमन गिल एंड कंपनी को दमदार तरीके से वापसी करनी होगी।

Read Also: IND vs ENG 2nd Test Weather Report: ऐजबेस्टन टेस्ट में बारिश बनेगी टीम इंडिया के लिए विलेन! जाने कैसा रहेगा मौसम का हाल?

Follow Us Google News