मौजूदा समय में खेले जा रहे आईपीएल (IPL) के समापन के बाद टीम इंडिया का कार्यक्रम काफी ज्यादा व्यस्त रहने वाला है, जहां इस साल भारत को कई अहम टेस्ट सीरीज खेलनी है। आईपीएल के तुरंत बाद टीम इंडिया इंग्लैंड का दौरा करेगी। इसके बाद बांग्लादेश का दौरा करना है। इसी बीच टीम को जिंबॉब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच भी खेलना है जिसमें आईपीएल (IPL) के तीन स्टार खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है जो हर मैच में धमाकेदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं।

IPL: टेस्ट सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान

IPL

हम यहां टीम इंडिया नहीं बल्कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम की बात कर रहे हैं जिसे जिंबॉब्वे क्रिकेट टीम के साथ एक टेस्ट मैच खेलना है। इसके लिए इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को ही टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें 13 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है।

दोनों टीमों के बीच जो एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा वह इंग्लैंड के ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा, जो भारतीय समय अनुसार 22 मई से दोपहर 3:00 से शुरू होगा। इंग्लैंड टीम का नेतृत्व बेन स्टोक्स करते नजर आएंगे जिनके नेतृत्व में टीम बेहतर प्रदर्शन करती नजर आएगी।

आईपीएल के तीन खिलाड़ियों को मौका

आईपीएल (IPL) में खेलने वाले दुनिया के तमाम दिग्गज खिलाड़ियों को अपनी नेशनल टीम में खोई हुई जगह वापस जरूर मिलती है और ऐसा ही तीन खिलाड़ियों के साथ हो रहा है। जिंबॉब्वे के साथ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए बेन स्टोक्स, जो रूट और हैरी ब्रूक को टीम में मौका मिला है। दरअसल यह तीनों ही खिलाड़ी आईपीएल 2025 में खेल तो नहीं रहे हैं लेकिन काफी लंबे समय तक आईपीएल (IPL) का हिस्सा रह चुके हैं।

आईपीएल 2017 में बेन स्टोक्स ने डेब्यू किया और 2023 में आखिरी बार उन्हें खेलते देखा गया था, जिन्होंने 45 मैचो में 28 विकेट और 935 रन बनाए हैं। वही जो रूट ने 2023 में अपना आईपीएल डेब्यू किया और वहीं उनका लास्ट सीजन भी रहा जिन्होंने तीन मैचो में 10 रन बनाए। वही हैरी ब्रूक ने आईपीएल के 11 मैचो में 190 रन बनाने का काम किया था जो पहली और आखरी बार 2023 आईपीएल खेलते नजर आए थे।

जिंबॉब्वे के खिलाफ इंग्लैंड का स्क्वाड

बेन स्टोक्स (कप्तान), गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, सैम कुक, जॉर्डन काँक्स, जैक क्राँली, बेन डकेट, ओली पोप, मैथ्यू पोट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ और जोश टंग।

Read Also: अगले साल भी CSK की जर्सी में खेलेंगे ये 5 खिलाड़ी, हर हाल में टीम करेगी रिटेन!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।