बांग्लादेशी दिग्गज Tamim Iqbal की हालत नाजुक! मैच के दौरान आया हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती

Tamim Iqbal: बांग्लादेश क्रिकेट से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग 2025 के दौरान बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को दिल का दौरा पड़ा और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

iconPublished: 24 Mar 2025, 03:51 PM
iconUpdated: 24 Mar 2025, 11:34 PM

Tamim Iqbal Suffers Heart Attack: ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग 2025 में 25 मार्च को मोहम्मदन स्पोर्टिंग क्लब और शाइनपुकुर क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। जिसमें मोहम्मदन स्पोर्टिंग क्लब के कप्तान और बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) के साथ बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, मैच के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह मैच ढाका के बीकेएसपी ग्राउंड पर खेला जा रहा था।

Tamim Iqbal को मैदान पर ही बढ़ी बेचैनी

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, 36 साल के तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) मोहम्मदन स्पोर्टिंग क्लब के कप्तान थे। मैच के दौरान अचानक उनके सीने में तेज दर्द हुआ। तुरंत मेडिकल टीम ने उनकी जांच की, लेकिन दर्द कम नहीं हुआ। इसके बाद उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया। वहां ईसीजी और ब्लड टेस्ट में गड़बड़ी पाई गई, जिससे डॉक्टरों को दिल से जुड़ी गंभीर समस्या का शक हुआ। हालात गंभीर होने के कारण तमीम को ग्राउंड से हेलिकॉप्टर के जरिए अस्पताल ले जाया गया।

डॉक्टरों ने किया बड़ा खुलासा

क्रिकबज की रिपोर्ट में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के मुख्य चिकित्सक देबाशीष चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा, "पहले ब्लड टेस्ट में गड़बड़ी पाई गई, लेकिन पूरी स्थिति स्पष्ट नहीं थी। तमीम ने असहज महसूस करने के बाद ढाका जाने की इच्छा जताई। जब वह अस्पताल से मैदान की ओर लौट रहे थे, तभी उनके सीने में दोबारा तेज दर्द उठा। इसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें बड़ा दिल का दौरा पड़ा है।"

डॉक्टरों की सख्त निगरानी में तमीम

रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) की एंजियोप्लास्टी की जा रही है। उनकी आर्टरीज में स्टेंट लगाया जाएगा ताकि दिल तक खून का प्रवाह सही बना रहे। फिलहाल, उन्हें फजीलातुन्नेसा अस्पताल में डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में रखा गया है।

तमीम इकबाल की तबीयत बिगड़ने की खबर से बांग्लादेश क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के कई अधिकारी सावर पहुंच रहे हैं, और बीसीबी की सोमवार को होने वाली बैठक को भी स्थगित कर दिया गया है।

Read More Here:

धोनी ने तैयार किया है चेपॉक का फॉर्मूला, IPL 2025 की यह है रणनीति; बड़े-बड़े बल्लेबाज होंगे धराशायी

IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में विराट कोहली ने लगाए ठुमके, शाहरुख खान के गाने 'झूमे जो पठान' पर मचाया धमाल

RCB ना जीते IPL... बेंगलुरु को 'श्राप' दे रहा यह 6 बार का चैंपियन खिलाड़ी, CSK से था नाता

IPL 2025 के पहले 10 मैच, जानें कब किस टीम की होगी भिड़ंत; संडे को महामुकाबला

Follow Us Google News