NZ vs ZIM: न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को थमाई 'शर्मनाक' हार; 100 गेंद से पहले ही जीत लिया मैच; CSK के खिलाड़ी ने काटा गदर

T20I Tri-Series 2025 3rd NZ vs ZIM Match: ट्राई सीरीज का दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया। मुकाबले में न्यूजीलैंड ने कमाल करते हुए 100 गेंदों से पहले ही जीत दर्ज कर ली।

iconPublished: 18 Jul 2025, 10:59 PM
iconUpdated: 18 Jul 2025, 11:34 PM

T20I Tri-Series 2025 3rd NZ vs ZIM Match Highlights: टी20 ट्रॉई सीरीज के तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को 8 विकेट से हरा दिया। जिम्बाब्वे के लिए यह हार काफी शर्मनाक रही, क्योंकि कीवी टीम ने 100 गेंद से पहले ही जीत अपने खाते में डाल ली। टीम के लिए डेवोन कॉन्वे ने शानदार पारी खेलते हुए 40 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 59* रन बनाए, जो IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं।

बता दें कि यह ट्रॉई सीरीज में न्यूजीलैंड की लगातार दूसरी जीत रही, जिसके साथ टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। अभी न्यूजीलैंड को 2 लीग मैच और खेलने हैं। यहां से कीवी टीम का फाइनल में पहुंचना संभव नजर आ रहा है।

टॉस के बाद सही साबित हुआ न्यूजीलैंड का फैसला (NZ vs ZIM)

हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जो उनके लिए सही साबित हुआ।

NZ vs ZIM
NZ vs ZIM

120 रन ही बना सकी जिम्बाब्वे

टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग का निमंत्रण पाने वाली जिम्बाब्वे 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 120 रन ही बोर्ड पर लगा सकी। टीम के लिए वेस्ली मधेवेरे ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 32 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 36 रन स्कोर किए। इसके अलावा टीम का कोई भी दूसरा खिलाड़ी 30 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सका। इस दौरान न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।

न्यूजीलैंड ने 100 गेंद से पहले जीता मैच

गौरतलब है कि रन चेज के लिए मैदान पर उतरी न्यूजीलैंड ने 13.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। इस लिहाज से न्यूजीलैंड ने 100 गेंद के अंदर यानी 83 गेंदों में जीत हासिल की। इस दौरान जिम्बाब्वे के गेंदबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए। टीम के लिए बलेसिंग मुजरबानी और टिनोटेंडा मापोसा ने 1-1 विकेट चटकाया।

Read more: 'औरतबाज पिता...', मोहम्मद शमी पर भड़कीं हसीन जहां, बेटी के बर्थडे पर सरेआम किया जलील

'पंत फिट नहीं है तो प्लेइंग XI में मत रखो...', Rishabh Pant की चोट पर क्या बोले रवि शास्त्री? गिल-गंभीर को दे डाली सलाह

'फेक न्यूज फैलाना बंद करिए...', बुरी तरह भड़के इरफान पठान, सरेआम सोशल मीडिया पर लगा दी क्लास

Yuvraj Singh ने अपने पिता योगराज को सरेआम कह दिया 'अजगर', वजह जान हो जाएंगे हैरान

Follow Us Google News