T20 World Cup 2024: मंगलवार 30 अप्रैल को आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. वेस्टइंडीज और यूएस की धरती पर T20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा. इस बार t20 विश्व कप का फॉर्मेट काफी अलग है. इस टूर्नामेंट में टीमों की संख्या बढ़ाकर 20 कर दी गई है. जहां भारत के ग्रुप में पाकिस्तान आयरलैंड, मेजबान USA और कनाडा की टीमें शामिल हैं. ऐसे में आइए जानते हैं आगामी T20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान क्या रहेगा भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल और कब कहां कैसे देख पाएंगे आप ये मुकाबले.

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमों का स्क्वाड एक-एक करके सामने आ रहा है. बीते दिन भारतीय टीम की भी घोषणा कर दी गई. रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया बारबाडोस के अंदर झंडा गाड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. IPL के आखिरी हफ्ते में कुछ खिलाड़ी पहले तो कुछ आईपीएल खत्म होने के बाद वेस्टइंडीज और USA की उड़ान भरेंगे. टीम इंडिया के लिए ग्रुप स्टेज काफी आसान है जहां उन्हें एकमात्र चुनौती पाकिस्तान से मिल सकती है. पाकिस्तान के अलावा आयरलैंड, कनाडा और USA के खिलाफ टीम इंडिया को आसानी से जीत हासिल करनी चाहिए.

बता दे टीम इंडिया अपने T20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी. पहले मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ रोहित एंड कंपनी दमदार शुरुआत करना चाहेगी. यह मुकाबला न्यूयॉर्क सिटी में खेला जाएगा. नसाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक रात 8 बजे से होगी. लेकिन असली महा-मुकाबला, इस T20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला यानी भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pak) 9 जून को खेला जाएगा. टीम इंडिया न्यूयॉर्क में ही पाकिस्तान का सामना करेगी इस मुकाबले के लिए तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है. वहाँ ग्राउंड को तरीके से तैयार किया जा रहा है. यह मैच भी रात भारतीय समय के मुताबिक रात 8 बजे से खेला जाएगा. इन दो मुकाबलों के बाद टीम इंडिया अपना अगला मैच मेजबान USA के खिलाफ 12 जून को खेलेगी. जबकि ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच 15 जून को कनाडा के खिलाफ भारतीय टीम को खेलना है यह मुकाबला फ्लोरिडा के ब्रोवार्ड काउंटी मैदान पर खेला जाएगा.

भारतीय टीम के सभी ग्रुप मुकाबले रात 8 बजे से शुरू होंगे और यह सभी मैच आप इंडिया में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर देख पाएंगे. जबकि डिजिटल स्ट्रीम पर फैंस भारतीय टीम के मुकाबले डिजनी हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं.

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।