Table of Contents
ICC T20 World Cup 2024 के लिए लगभग सभी टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. डिफेंडिंग चैंपियंस इंग्लैंड, 50 ओवर वर्ल्ड कप चैंपियंस ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंडिया, अफगानिस्तान, नेपाल, साउथ अफ्रीका समेत कई और देशों ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है. हालाँकि अभी मेजबान वेस्टइंडीज और USA का स्क्वाड सामने आना बाकी है. इसके अलावा चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान ने टी-20 विश्व कप की फाइनल 15 का ऐलान नहीं किया है पर उन्होंने इंग्लैंड और आयरलैंड टी 20 सीरीज के लिए उस स्क्वाड का चयन किया है जिसकी तस्वीर वर्ल्ड कप टीम से मिलती हुई नजर आएगी ऐसे में आइए जानते हैं किस तरह नजर आएगी वर्ल्ड कप 2024 की सभी टीमें.1. Team Australia
2023 ODI वर्ल्ड कप की विजेता टीम Australia का T20 WORLD CUP का स्क्वाड आ चूका है. ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान Mitchell Marsh संभालेंगे. इस बार की स्क्वाड में स्टीव स्मिथ जैसे बड़े खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं है.
बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ एश्टन एगर, टी20 वर्ल्ड कप 2022 जो ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था उसका हिस्सा बने थे l इस स्क्वाड में जोरदार हिटिंग आल-राउंडर बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस,टिम डेविड,कैमरून ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी शामिल है l स्टीव स्मिथ, मैट शॉर्ट, जेसन बेहरेनडोर्फ, आरोन हार्डी, स्पेंसर जॉनसन और जेवियर बार्टलेट इन खिलाड़ियो पर भी काफी लम्बी बातचीत हुई पर ये खिलाडी अपनी टीम में जगह नहीं बना पाए l जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क जो आईपीएल में काफी शानदार खेलते हुए दिखाई दे रहे है उनका भी नाम स्क़ॉड में शामिल नहीं है l
मार्श जो ऑस्ट्रेलिया की कमान 12 महीने से T20I में सँभालते आ रहे है उनके लिए वर्ल्ड कप बहतौर कप्तान एक बहुत बड़ा टूर्नामेंट है l ऑस्ट्रेलिया ग्रुप 'C' में है, और उनका पहला मैच 5 जून को ओमान के साथ बारबाडोस में है l इसी के साथ ग्रुप C में इंग्लैंड,नामीबिया और स्कॉटलैंड भी शामिल है l
ऑस्ट्रेलियाई टीम: मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जैम्पा2. Team England
डिफेंडिंग चैंपियंस इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भी आगामी T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया है टीम में 1 साल बाद स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है. चोट के चलते लंबे ब्रेक पर रहे आर्चर इंग्लैंड की T20 वर्ल्ड कप साइड में शामिल कर लिए गए हैं
अगर इंग्लैंड के स्क्वाड पर नजर डालें तो बल्लेबाजी में कप्तान जोस बटलर, फिल साल्ट, विल जैक्स और जॉनी बेयरसटो टॉप ऑर्डर का दारोमदार संभालेंगे. जबकि मोईन अली लियम लिविंगस्टोन और हैरी ब्रूक जैसे नाम मिडिल और लोअर मिडल ऑर्डर को मजबूती प्रदान करेंगे. इनके अलावा पिछले T20 वर्ल्ड कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट सैम करन पर फिर सभी की नजरें होंगी.
वहीं अगर गेंदबाजी की बात करें तो तेज गेंदबाजी का जिम्मा जोफ्रा आर्चर के साथ मार्क वुड क्रिस जॉर्डन और रिस टॉपेल के कंधों पर होगी. उसमें सैम करन भी अपना रोल निभाएंगे जबकि लेग स्पिनर आदिल रशीद स्पिन डिपार्टमेंट को लीड करते हुए नजर आएंगे. हालांकि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सभी को प्रभावित करने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर टॉम हार्टली भी पहली बार किसी आईसीसी इवेंट में अपने नेशनल साइड को रिप्रेजेंट करेंगे जबकि बाएं हाथ के आक्रमक ओपनर बेन डकेट को भी T20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड में जगह मिली है.
इंग्लैंड स्क्वाड T20 वर्ल्ड कप के लिए: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, हरी ब्रुक सैम करन, बेन डकेट, टॉम हार्टली, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन लियम लिविंगस्टोन आदिल रशीद, फिल साल्ट, रिस टोप्ले, मार्क वुड3. Team South Africa
एडेन मारक्रम पहली बार साउथ अफ्रीका की कप्तानी ICC टूर्नामनेट में सभालेगे l साउथ अफ्रीका बोर्ड ने डीकॉक और एनरिक नोर्किया को शामिल किया है. टीम में दो नए खिलाड़ियों का नाम भी स्क्वाड में शामिल किया गया है. बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज रयान रिकेल्टन को साउथ अफ्रीका टी 20 लीग में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. रिकेल्टन ने SA20 लीग में 530 रन बनाए थे जहा उनका स्ट्राइक रेट 173.77 का रहा था. जबकि SA टी20 2024 की चैंपियंस सनराइजर्स ईस्टर्न केप के स्टार तेज गेंदबाज ओटनील बार्टमैन को भी वर्ल्ड कप टीम में जगह दी गई है. बार्टमैन ने SA20 लीग में 18 विकेट झटके थे.
साउथ अफ्रीका की बैटिंग काफी मज़बूत दिखाई दे रही है जहा उनके पास मारक्रम, डीकॉक, रिज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिच क्लासेन,, डेविड मिलर और ट्रिस्टन स्टब्स जैसे खिलाड़ी शामिल है. वही मार्को यांसेन के रूप में उनके पास एक शानदार तेज गेंदबाज ऑल राउंडर का विकल्प मौजूद है|
साउथ अफ्रीका स्क्वाड : एडेन मारक्रम,ओटनील बार्टमैन,जेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक,ब्योर्न फोर्टुइन, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, हेनरिच क्लास्सें, केशव महाराज ,डेविड मिलर, एनरिक नोर्किया,कागिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्बस
रिजर्व्स : नंद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी4. Team New Zealandन्यूज़ीलैंड ग्रुप 'C' में है और उनका पहला मैच अफ़ग़ानिस्तान के साथ 7 जून को गुयाना में खेला जाएगा. उसके बाद उनके मैच ग्रुप C की बाकि टीम जैसे वेस्ट इंडीज,यूगांडा और पापुआ न्यू गिनी के साथ खेला जाएगा.न्यूज़ीलैंड स्क्वाड: विलियमसन, फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स,रचिन रवीन्द्र, मिचेल सेंटनेर, ईश सोढ़ी, टिम साउथीरिज़र्व : बेन सियर्स5. Team India रोहित शर्मा भारतीय टीम की कमान संभालेंगे और साथ ही हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के उप कप्तान रहेंगे. इस बार काफी युवा चेहरों को सेलेक्टर्स ने मौका दिया है जैसे शिवम दुबे और संजू सेमसन,मोहम्मद सिराज को भी पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह दी गयी है.
भारतीय टीम की स्क्वॉड : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली , सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (WK), संजू सेमसन (WK), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल,कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
रिज़र्व: शुबमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान
6. Team PakistanT20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए जहां सभी देश अपनी टीम का ऐलान कर रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तान ने भी अपनी 18 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया है. लेकिन आपको बतादे टीम T20 वर्ल्ड कप की नहीं बल्कि आयरलैंड और इंग्लैंड के सामने होने वाली दो T20 श्रृंखलाओं के लिए है.
पाकिस्तान की स्क्वाड में न्यूजीलैंड के सामने हुई श्रृंखला में से दो खिलाड़ियों का नाम नहीं है. टीम में तेज गेंदबाज जमा खान और ओसामा मीर को जगह नहीं मिली है. जबकि ईन 18 खिलाड़ियों की टीम में हारिस रउफ और हसन अली को शामिल किया गया है. साथ ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की जानकारी दी है, कि उनके 2024 t20 विश्व कप की स्क्वायड का ऐलान 23 में को किया जाएगा. इन्हीं 18 खिलाड़ियों में से कोई 15 नाम चुने जाएंगे.
यह है पाकिस्तान की पूरी स्क्वाड-
बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमां, हारिस रऊफ़, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिज़वान मुहम्मद इरफ़ान खान, नसीम शाह, सईम अय्यूब, सलमान अली आगा, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान7. Team Afghanistan
इसी प्रकार अफगानिस्तान ने भी टी 20 विश्व कप 2024 के लिए टीम चुन ली है. राशिद खान टीम की कमान संभालेंगे जबकि टीम में करीम जनत और नूर अहमद को भी शामिल किया गया है. ये दोनों खिलाड़ी पिछले टी20 विश्व कप में टीम का हिस्सा नहीं थे.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अफगानिस्तान टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांग्याल खरोती, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक8. Team Nepal
Ready to take on Group D at the #T20WorldCup 👊🇳🇵
— ICC (@ICC) May 2, 2024
More on Nepal's squad 👉 https://t.co/C6aUF7SE6S pic.twitter.com/B86Ag1Prqn
9. Team Oman
Aqib Ilyas takes the captaincy as Oman name their #T20WorldCup squad 🏏
— ICC (@ICC) May 2, 2024
More 👉 https://t.co/N2M5Wz03cg pic.twitter.com/NB8q5WnORD
Read more here:
KOHLI की तारीफ में फाफ डु प्लेसिस ने कही बड़ी बात- RCB | FAF DU PLESIS
KKR VS DC FANTASY PREDICTION AND DREAM11 TEAM