T20 Mumbai League 2025 Icon Players Finalised: मुंबई टी20 लीग 2025 (T20 Mumbai League 2025) के तीसरे सीजन को लेकर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से शुक्रवार को यह साफ कर दिया गया है कि कौनसा आइकन खिलाड़ी कौनसी टीम से खेलेगा। टूर्नामेंट के लिए कुल 8 आइकन खिलाड़ियों का एलान किया गया था। एक टीम में एक आइकन खिलाड़ी मौजूद होगा। टूर्नामेंट 26 मई से 08 जून के मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा।

7 मई को होगा ऑक्शन (T20 Mumbai League 2025)

बता दें कि अभी टूर्नामेंट के लिए ऑक्शन होना बाकी है, लेकिन यह साफ हो गया है कि कौनसा आइकन खिलाड़ी किस टीम के लिए खेलेगा। टीमों ने आइकन खिलाड़ियों को 20-20 लाख रुपये की फिक्स प्राइज में अपना हिस्सा बनाया है। आइकन खिलाड़ियों की लिस्ट में सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर भी मौजूद हैं। सूर्या ट्रायम्फ नाइट्स मुंबई नॉर्थ ईस्ट के लिए खेलेंगे, जबकि अय्यर सोबो मुंबई फाल्कन्स की टीम में नजर आएंगे।

किस टीम के लिए खेलेगा कौनसा आइकन खिलाड़ी? (T20 Mumbai League 2025)

पृथ्वी शॉ – नॉर्थ मुंबई पैंथर्स (होराइजन स्पोर्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड)

शिवम दुबे – एआरसीएस अंधेरी (आर्क्स स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड)

सूर्यकुमार यादव – ट्रायम्फ नाइट्स मुंबई नॉर्थ ईस्ट (ट्रांसकॉन ट्रायम्फ नाइट्स प्राइवेट लिमिटेड)

अजिंक्य रहाणे – बांद्रा ब्लास्टर्स (पीके स्पोर्ट्स वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड)

शार्दुल ठाकुर – ईगल थाने स्ट्राइकर्स (ईगल इंफ्रा इंडिया लिमिटेड)

सरफराज खान – आकाश टाइगर्स मुंबई वेस्टर्न सबअर्ब्स (वर्ल्ड स्टार प्रीमियर लीग एलएलपी)

श्रेयस अय्यर – सोबो मुंबई फाल्कन्स (रोडवे सॉल्यूशंस इंडिया इंफ्रा लिमिटेड)

तुषार देशपांडे – मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स (रॉयल एज स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट)।

क्या बोले MCA के प्रेसिडेंट? (T20 Mumbai League 2025)

आइकन खिलाड़ियों की टीम तय होने पर बात करते हुए एमसीए के सीईओ अजिंक्य नाइक ने कहा, "आज के इवेंट ने हर फ्रेंचाइजी को मूल पहचान और नजरिया देने में अहम योगदान दिया। सितारों को आइकन खिलाड़ियों के रूप में चुने जाने के साथ, टीमें अब आने वाले मेगा ऑक्शन में मजबूत और प्रतिस्पर्धी स्क्वाड बनाने के लिए अच्छी स्थिति में हैं, जिसमें शहर के बेहतरीन क्रिकेट टैलेंट सामने आएंगे।"

उबरते खिलाड़ियों को प्लेफॉर्म देना जारी रखा

उन्होंने आगे कहा, "मुंबई टी20 लीग ने उबरते खिलाड़ियों की खोज और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए एक जरूरी प्लेटफॉर्म देना जारी रखा है। हम खिलाड़ियों और फैंस को वर्ल्ड क्लास एक्सपीरियंस देते हुए जमीनी स्तर पर क्रिकेट को मजबूत करने के लिए कमिटेड हैं।"

Read more:

Not Out थे Shubman Gill? आउट दिए जाने के बाद अंपायर पर भड़के गुजरात टाइटंस के कप्तान, वीडियो वायरल

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।