भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां 20 जून से दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी हैं। कुछ समय पहले ही यह देखा गया था कि बीसीसीआई ने सपोर्ट स्टाफ में बहुत बड़ा बदलाव करते हुए टी दिलीप को बर्खास्त किया,
लेकिन इस फैसले के एक महीने बाद फिर से यह देखा जा रहा है कि अब बीसीसीआई दिलीप को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के भारत दौरे के लिए फील्डिंग कोच के रूप में नियुक्त कर रही है। साथ ही साथ टीम इंडिया (Team India) के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को लेकर भी एक बहुत बड़ी जानकारी सामने आई है।
टी दिलीप फिर से बने Team India के फील्डिंग कोच

पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान मैच के सर्वश्रेष्ठ फील्डर को पदक देने के लिए मशहूर टी. दिलीप के साथ एक साल का अनुबंध किया गया था। आपको बता दे कि पिछले महीने बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने कोचिंग स्टाफ में बदलाव करते हुए दिलीप और सहायक कोच अभिषेक नायर को हटा दिया था लेकिन अब बीसीसीआई खुद यह मानती है कि इंग्लैंड जैसे बड़े दौरे पर उनका टीम (Team India) में वापस आना टीम के लिए फायदे की बात हो सकती है।
माना जा रहा था कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस बार एक विदेशी फील्डिंग कोच नियुक्त करना चाहता था लेकिन समय रहते उन्हें उपयुक्त उम्मीदवार नहीं मिल पाया और अभी जिस तरह की स्थिति है ऐसे में नए चेहरे को लाना बिल्कुल सही नहीं होगा और वैसे भी टी दिलीप खिलाड़ियों में काफी ज्यादा लोकप्रिय है जिन्होंने अपने कार्यकाल में काफी शानदार किया है। यही वजह है कि फिर से उन्हें इस भूमिका में लाया गया है।
अभी इंग्लैंड दौरे पर नहीं जाएंगे शुभमन गिल
शुभ्मन गिल जो इस वक्त आईपीएल 2025 में अपनी टीम गुजरात टाइटंस का नेतृत्व कर रहे हैं, वह इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच से बाहर हो सकते हैं। दरअसल इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए (Team India) को 6 जून को जो नॉर्थम्टन में दूसरा अभ्यास मैच खेलना है, उसमें शुभमन गिल मौजूद नहीं हो पाएंगे क्योंकि इस वक्त उनकी टीम ने आईपीएल के क्वालीफायर में जगह बना ली है और फाइनल 3 जून को होना है।
अगर उनकी टीम क्वालीफाई कर जाती है तो 2 दिन के अंदर इंग्लैंड पहुंचना मुश्किल होगा, इसलिए टीम प्रबंधन ने 46 दिन के दौरे की शुरुआत से पहले उन्हें अभी कुछ आराम देने का निर्णय लिया है।