Table of Contents
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) शानदार फॉर्म में है। RCB का अगला मुकाबला चेन्नई के साथ है। मुकाबले से पहले लेग स्पिनर सुयश शर्मा(Suyash Sharma) ने RCB का आभार जताते हुए दिल से शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने RCB बोल्ड डायरीज़ से बातचीत के दौरान 2 साल से जूझ रहे अपनी बीमारी को लेकर बात की और RCB को धन्यवाद भी कहा।
मैदान में उतरने से पहले इंजेक्शन लेते थे Suyash Sharma
सुयश शर्मा दो साल से दर्द के साथ खेल रहे थे लेकिन उन्हें इस दर्द का कारण पता नहीं था, जिसके कारण वह इंजेक्शन लेकर मैदान में खेलने जाते थे। अब उन्होंने इलाज होने के बाद अपनी बीमारी का खुलासा करते हुए RCB के बोल्ड डायरीज़ से बातचीत के दौरान कहा, "मैं दो साल से दर्द में खेल रहा था। मुझे समझ ही नहीं आ रहा था कि असल में यह दर्द क्यों हो रहा है, मेरे शरीर में समस्या क्या है। यह सब बिना जाने मैं इंजेक्शन लेकर मैदान में उतरता था, लेकिन तकलीफ लगातार बढ़ रही थी''।
उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने भारत में कई जगह दिखाया लेकिन इस दर्द का सही कारण पता नहीं चल पाया। बाद में जब यह समस्या गंभीर हुई तब RCB ने उन्हें लंदन इलाज के लिए भेज दिया।
तीन हर्निया से जूझ रहे थे Suyash Sharma
सुयश शर्मा ने बताया जब उन्हें पता चला उन्हें तीन हर्निया है, तब उन्हें लगने लगा कि वह इस सीजन मैच नहीं खेल पाएंगे। लेकिन RCB के सपोर्ट के कारण वह लंदन में जेम्स पाइपी के पास रह कर अपना इलाज करवाया। उन्होंने जेम्स और RCB की तारीफ करते हुए कहा, “जेम्स ने मुझे जितना संभाला, शायद कोई और इतना नहीं कर सकता था। मैं RCB का आभारी हूं कि मुझे यहां मौका मिला और मैं पूरी तरह स्वस्थ हो पाया। वरना मैं दो साल से दर्द सहकर खेल रहा था।”

सर्जरी के बाद सुयश शर्मा का शानदार प्रदर्शन
सर्जरी के बाद वापस मैदान में लौटे सुयश शर्मा बेहतरीन प्रदर्शन के साथ खेल रहे हैं। इस सीजन अब तक उन्होंने 9 मुकाबले खेल 4 विकेट लिए। 20 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सुयश शर्मा ने 4 ओवर की पारी में मात्र 26 रन देते हुए 2 विकेट अपने नाम कर लिए।
Read More: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ICC ने डेट और वेन्यू का किया ऐलान, जानें कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।